UP NIkay Chunav : पंडितो और ज्योतिषीयो से कर रहे प्रत्याशी संपर्क!, प्रचार से लेकर जीत के लिए कर रहे पूजा पाठ

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

आगरा। जिसकी जिस धर्म मे आस्था होती है वह उसी धर्म की पूजा करता है और अपने दिन की शुरुवात उनके सामने हाथ जोड़कर करते है। चुनावों मे भी अधिकतर प्रत्याशी अपने प्रचार को शुरुवात मंदिरो से करते है। इसके साथ ही उम्मीदवार पंडितो और जोतषियों के पास भी अधिक पहुंच रहे है।

प्रचार की शुरुवात की जानकारी सुबह फ़ोन से लेते है और जीत हासिल करने के लिए उनके द्वारा बताये जा रहे मन्त्र या जाप या अन्य तरीको का उपयोग कर रहे है।

गौरतलब है कि नगर निकाय चुनावों को लड़ रहे पार्टी प्रत्याशी या निर्दलीय प्रत्याशी हर कोई मेहनत कर रहे है। इसके साथ ही वह अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है। इसी क्रम मे उम्मीदवार पंडितो और जोतषियों के संपर्क मे भी है।

See also  मुख्तार अंसारी: दिल का दौरा पड़ा या जहर दिया गया?

जानकारों की माने तो प्रत्याशी या उसका परिवार का सदस्य जोतषियों या पंडितो से रोजाना की जानकारी ले रहा है। प्रचार कहा से शुरू करना है कितने बजे तक करना है कार्यालय मे बैठने की दिशा और अन्य सभी बातो को पूछा जा रहा है। इसके साथ ही उम्मीदवार पंडितो या जोतषियों से मुलाक़ात कर उनसे जीत हासिल करने का मन्त्र भी ले रहा है।

जीत के लिए रोजाना किस भगवान की पूजा की जाये, अंगूठी कौन सी पहनी जाये या गले मे क्या धारण किया जाये आदि सभी बातो को पता करके रखे हुए है। जानकारों की माने तो प्रत्याशी रोजाना सुबह घर से निकलने से पहले पूजा पाठ करते है और उसके बाद ही चुनाव प्रचार को शुरू करते है।

See also  होलीपुरा बाघोर में महीने में चार दिन खुलता है प्राथमिक विद्यालय
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment