मानवाधिकार हनन करती है यूपी पुलिस – एडवोकेट सरोज यादव

पुलिस स्वयं कायदे कानून का पालन नहीं करती

Sumit Garg
2 Min Read
Highlights
  • पुलिस वकीलों के मान सम्मान और स्वाभिमान को नजरअंदाज करने की कतई चेष्टा न करे

– जब तक दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त एक्शन नहीं लिया जाता, तब जारी रहेगा आंदोलन
आगरा। अन्याय के खिलाफ अधिवक्ता ही है जो अपनी आवाज बुलंद करता है, और यही वजह है कि उत्तर प्रदेश की पुलिस को वकील खटकता है। यह कहना है बार काउंसिल ऑफ यू पी के सदस्य पद की प्रबल दावेदार एडवोकेट सरोज यादव का। एडवोकेट सरोज यादव बुधवार को आगरा सेशन कोर्ट परिसर स्थित गेट न. दो पर चल रहे धरना प्रदर्शन के दौरान अपने विचार व्यक्त कर रही थीं। एडवोकेट सरोज यादव ने भ्रष्ट तंत्र में संलिप्त पुलिस अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि हर वकील, पुलिस से ज्यादा कानून का जानकर है और पालन भी करता है लेकिन पुलिस स्वयं कायदे कानून का पालन नहीं करती है और दंभ भरे आचरण को वरीयता देती है। एडवोकेट सरोज यादव ने कहा कि प्रदेश भर का पुलिस महकमा अपने थानों सहित सार्वजनिक स्थानों पर मानवाधिकारों का खुलेआम उल्लंघन करती है। अधिकार जब भी किसी पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए उसका साथ देता है तो पुलिस वकील से दुश्मनी ठान लेती है । उसके बाद वकीलों से अभद्रता, अमानवीय व्यवहार करने से बाज नहीं आती है। पुलिस द्वारा वकीलों के विरुद्ध तमाम फर्जी केस तक दर्ज करवाकर उन्हें साजिशन फंसाकर जेल भेजने में अपनी शान समझने लगे। उन्होंने कहा कि बहुत हो गया अब पुलिस की ज्यादतियों को वकील समाज और अधिक सहन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं का स्वाभिमान सर्वोपरि है और रहेगा। प्रदेश पुलिस वकीलों के मान सम्मान और स्वाभिमान को नजरअंदाज करने की कतई चेष्टा न करे, क्योंकि अपने सम्मान की लड़ाई लड़ना अधिवक्ता समाज बहुत अच्छी तरह से जानता है। चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि अगर वकील के साथ उत्पीड़नात्मक रवैया अपनाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त एक्शन नहीं लिया गया तो प्रदेश के वकीलों को सड़क पर उतर कर आंदोलन करना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेवारी स्वयं शासन प्रशासन की ही होगी।

See also  UP : मंगलवार के दिन सुंदरकांड का हुआ आयोजन

See also  सपा की पीडीए साइकिल यात्रा का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement