Advertisement

Advertisements

UP पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक: सॉल्व पेपर फोन पर भेजा गया, क्रमवार लिखे मिले जवाब

Rajesh kumar
3 Min Read

मैनपुरी में रविवार को पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक, अभ्यर्थी के पास 150 सवालों में 114 के जवाब पहले से लिखे मिले। अभ्यर्थी ने बताया कि मोबाइल पर सॉल्व पेपर भेजा गया था। प्रशासन में हड़कंप, पुलिस पूछताछ कर रही है।

मैनपुरी में रविवार को आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया। डॉ. किरन सौजिया एकेडमी के ब्लॉक बी में केंद्र व्यवस्थापक ने एक अभ्यर्थी को सॉल्व कॉपी के साथ पकड़ा। उसके पास दो कागज मिले, जिसमें परीक्षा में आए 150 सवालों में क्रमवार 114 के जबाव लिखे हुए थे।

सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी। केंद्र व्यवस्थापक की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई है।

See also  Agra News : पेड़ कटने से डीएफओ नकार रहे और उच्चाधिकारी स्वीकार रहे

इससे पहले भी दिन में दो सॉल्वर गिरफ्तार किए गए थे। शाम को तीसरा सॉल्वर पकड़ा गया। पुलिस सभी से जानकारी जुटा रही थी। तभी सूचना मिली कि द्वितीय पाली में डॉ. किरन सौजिया एकेडमी के बी-ब्लॉक में परीक्षा दे रहे एक अभ्यर्थी के पास पहले से पुलिस भर्ती परीक्षा के सवालों के जवाब की एक काॅपी मौजूद है।

केंद्र व्यवस्थापक डिंटो एमडी ने जब पकडे़ गए अभ्यर्थी से पूछा तो उसने अपना नाम रवि प्रकाश सिंह पुत्र राधेश्याम निवासी बरुना थाना नारायणपुर जिला भोजपुर बिहार बताया। उसके पास से दो कागज बरामद हुए।

इनमें पुलिस भर्ती परीक्षा के सवालों के जवाब लिखे हुए थे। भर्ती परीक्षा में कुल 150 सवाल थे, जिसमें से अभयर्थी के पास पहले से ही 114 सवालों के सही जबाव लिखे हुए थे। पूछने पर पहले तो बताया कि बाहर मौजूद कुछ अभ्यर्थियों के साथ उसने भी सवालों के जवाब लिखे थे।

See also  मोबाइल की कॉल डिटेल से खुल सकते हैं बड़े राज,गर्भपात की आरोपित महिला का वर्षों से चल रहा था गोरखधंधा

लेकिन जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके मोबाइल पर सॉल्व पेपर भेजा गया था। उसी से सही जवाब पर्चे पर नोट कर लिए थे। इसके लिए उसने कितने रुपये दिए। इस बारे में कहना था कि उसने किसी को कोई रुपया नहीं दिया।

पुलिस ने रवि प्रकाश का मोबाइल भी कब्जे में ले लिया है। पुलिस अधिकारी नकल पकड़े जाने की बात कह रहे हैं। अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास ने बताया कि डॉ. किरन सौजिया एकेडमी में पकड़े गए अभ्यर्थी द्वारा नकल की जा रही थी।

Advertisements

See also  अवैध निर्माण का महाकांड! चार मंजिला इमारतें, करोड़ों की वसूली, अधिकारियों की मिलीभगत - सब कुछ सामने आया!
See also  एसीपी रितेश त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में थाना मोदीनगर पुलिस ने 12 घंटे के अंदर हत्या की घटना का किया खुलासा
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement