UP Police का आशिक मिज़ाज़ दारोगा लड़की संग पहुंचा मसूरी और उसके बाद ……

Faizan Khan
5 Min Read

योगी राज में जिला बिजनौर में एक आशिक मिजाज दरोगा के वायरल कारनामे से वर्दी फिर शर्मसार हुई है। तथाकथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक तीन तलाक पीड़िता से हम बिस्तर होने की डिमांड कर रहा है. मुकदमे में मदद के लिए वह पीड़िता से सौदेबाजी करते हुए कहता है कि अगर तुम नहीं आ सकती तो अपनी किसी फ्रेंड को मेरे पास भेजो.

ताजा मामला बिजनौर जिले का है, जहां आशिक मिजाज दारोगा ने रेप और तीन तलाक पीड़ित युवती से ही हम बिस्तर होने की डिमांड कर डाली. इतना ही नहीं दारोगा ने पीड़िता से जांच में मदद के बदले उसकी किसी फ्रेंड को भी साथ लाने को बोला. पीड़ित युवती और दरोगा की बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. एसपी नीरज कुमार जादौन ने दारोगा धर्मेंद्र गौतम को सस्पेंड कर उसके खिलाफ हल्दौर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

See also  मात्र 3 घंटे में शाहगंज पुलिस ने गुम हुए 4 वर्षीय मासूम को उसके माता- पिता से मिलवाया

युवती के पति ने तील तलाक दे घर से निकाला

निकाह के दो महीने बाद ही किसी बात को लेकर शोएब ने युवती को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया. शोएब द्वारा तीन तलाक देने के बाद युवती वापस अपने घर बिजनौर के झालू कस्बे आ गई. युवती ने हल्दौर थाने में शोएब और उसके परिजनों के खिलाफ तीन तलाक, रेप और दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करवाया. इस मुकदमे की जांच झालू चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र गौतम को दी गई. जांच करने के बहाने दारोगा धर्मेंद्र गौतम ने युवती को अपने पास बुलाना शुरू कर दिया.

युवती को साथ में होटल ले गया दारोगा

जानकारी के मुताबिक, एक दिन दारोगा ने युवती से मुकदमे की जांच के लिए मसूरी के होटल पायनियर चलने को कहा, जहां वह शोएब के साथ रुकी थी. इस पर दारोगा धर्मेंद्र गौतम ने बताया कि वह अपने चाचा के देहरादून स्थित घर पर रह रही है. वहीं से जांच के लिए मसूरी चलेगी. दारोगा धर्मेंद्र गौतम एक महिला कांस्टेबल और एक पुरुष कांस्टेबल के साथ देहरादून पहुंच गया. यहां से युवती और उसके एक और दोस्त दारोगा धर्मेंद्र गौतम की गाडी में बैठकर मसूरी होटल पहुंच गए. दारोगा ने होटल के रजिस्ट्रर और उस कमरे की जानकारी की, जहां युवती और शोएब रुके थे.

See also  महाराजा अग्रसेन जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा: फतेहपुर सीकरी में धूमधाम से मनाया गया पर्व

Also Read… Agra News : पुलिसकर्मी महिला के साथ कार में मना रहा था रंगरलियां, सीओ ने पकड़ा , आपत्तिजनक हालत में थे दोनों …

आरोपी दारोगा ने युवती से की ये डिमांड

जानकारी के अनुसार शाम को दारोगा धर्मेंद्र गौतम ने अपनी गाड़ी में शराब पी और युवती से उसके साथ होटल में रुकने को कहते हुए कहा कि सुबह शोएब के घर दिल्ली चलेंगे. तुम मेरे साथ एक कमरे में रुक जाओ. तुम्हारी दोस्त कांस्टेबल सुरजीत के साथ रुक जाएगी. युवती ने रुकने से साफ इनकार कर दिया और वापस देहरादून अपने चाचा के घर लौट आई. इसी बीच रात को दारोगा धर्मेंद्र गौतम ने युवती को फोन कर मुकदमे में मदद करने के एवज में अपनी किसी दोस्त की डिमांड रखी.

See also  फर्जी दारोगा का पर्दाफाश: आलीशान जीवन जी रहा था, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिजनौर SP ने दारोगा को किया सस्पेंड, दर्ज कराई FIR

जब युवती ने दारोगा से कहा कि उसकी सब दोस्तों की शादी हो चुकी है, सब अपनी-अपनी सुसराल में हैं तो दारोगा धर्मेंद्र गौतम ने युवती से ही हम बिस्तर होने की मांग कर डाली. बातचीत के दौरान युवती ने सब रिकॉर्ड कर लिया और बिजनौर एसपी नीरज कुमार जादौन को दारोगा की करतूत के बारे में बताया. फिलहाल युवती की शिकायत पर एसपी नीरज कुमार जादौन ने दारोगा धर्मेंद्र गौतम को सस्पेंड कर लिया है और हल्दौर थाने छेड़छाड़ की एफआईआर दर्ज कर दी.

Also Read.. SHO की धुनाई- सिर व मुंह पर जडे मुक्के, ये है सारा मामला

See also  Agra News: प्रधान पति और उसके साथियों पर किया जानलेवा हमला, तीन ग्रामीण गंभीर रूप से घायल
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
3 Comments