UP: थानेदार बनकर पांच शादियां करने वाले ठग का पर्दाफाश, पांचवीं पत्नी ने खोला राज

BRAJESH KUMAR GAUTAM
3 Min Read
UP: थानेदार बनकर पांच शादियां करने वाले ठग का पर्दाफाश, पांचवीं पत्नी ने खोला राज

बरेली (उत्तर प्रदेश): बरेली के नवाबगंज क्षेत्र में एक ऐसे ठग का मामला सामने आया है जिसने खुद को थानेदार बताकर पांच महिलाओं से शादी कर ली और उनके साथ धोखाधड़ी की. इस ठग का पर्दाफाश उसकी पांचवीं पत्नी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद हुआ. आरोपी अब फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

नवाबगंज क्षेत्र में एक युवक ने खुद को दरोगा (थानेदार) बताकर एक युवती से पांचवीं शादी रचाई. जब नवविवाहिता अपनी ससुराल पहुंची, तो उसे पता चला कि उसका पति न तो थानेदार है और न ही उसकी यह पहली शादी है. यह जानकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. पीड़िता ने तुरंत थाने में जाकर इस धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई. उसने बताया कि आरोपी युवक ने शादी से पहले उसके पिता से ढाई लाख रुपये भी लिए थे.

See also  जन समस्या: नगर पंचायत जैथरा में सामुदायिक शौचालय की सीढ़ियां से फिसल कर गिर रहे हैं लोग -

धोखाधड़ी का खुलासा

पीड़िता के अनुसार, शादी के बाद ससुराल पहुंचने पर उसे पता चला कि उसका पति पहले से चार शादियां कर चुका है और वह कोई थानेदार भी नहीं है. जब विवाहिता ने इस धोखाधड़ी का विरोध किया, तो ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया.

पहले भी चार महिलाओं को ठगा

जब युवती के परिजनों ने आरोपी की पड़ताल की, तो उन्हें पता चला कि उसकी चारों पत्नियों ने भी कोर्ट में मुकदमे दर्ज करवाए हैं और वे सभी उससे अलग रह रही हैं. जानकारी के अनुसार, एक पत्नी गाजियाबाद जिले में, दूसरी क्योलड़िया थाना क्षेत्र में और तीसरी व चौथी पत्नियां बीसलपुर थाना क्षेत्र में रहती हैं. इस खुलासे से आरोपी के ठगी के जाल का दायरा सामने आया.

See also  सेक्सटॉर्शन का शिकार युवक पहुंचा थाने, 50 हजार रुपये की ठगी के बाद और मांगे जा रहे थे पैसे

दहेज की मांग

पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने खुद को थानेदार बताकर उसके परिवार पर रौब झाड़ा था. उसके परिवार को लगा कि युवक सच में पुलिस में है, इसलिए उन्होंने अपनी बेटी की शादी उससे कर दी. दहेज के रूप में ढाई लाख रुपये भी दिए गए थे. पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई है.

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और दहेज उत्पीड़न जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.

See also  शर्मनाक : बाप बेटी का रिश्ता तार-तार, नाबालिग बेटियों से बाप कर रहा था बलात्कार, ऐसे उठा इस राज़ से पर्दा

 

 

See also  हनुमान सेना के पदाधिकारी ने दिया जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement