Advertisement

Advertisements

UP: शातिर बदमाश की पुलिस के साथ मुठभेड़, हुआ हाफ एनकाउंटर

MD Khan
2 Min Read

मुजफ्फरनगर। शातिर चोर और चोरी के मामलों में वांछित चल रहे बदमाश की जानसठ पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में शातिर चोर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया है। गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशन में जानसठ थाना प्रभारी जनक सिंह चौहान और उनकी पुलिस टीम एसओजी के साथ मिलकर बदमाशों की तलाश में घूम रही थी। बताया जाता है कि बीती रात जब पुलिस चेकिंग कर रही थी तब जानसठ थाना इलाके के पिमौडा नहर की पटरी पर एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया तो दोनों बदमाश मोटरसाइकिल मोड़कर वापस भागने लगे।

पुलिस पार्टी को देख की फायरिंग

मोटरसाइकिल मोड़ते समय बाइक पर पीछे बैठा हुआ व्यक्ति नीचे गिर पड़ा जबकि उसका साथी बाइक लेकर भाग गया। बाइक से गिरने के बाद व्यक्ति ने पुलिस पार्टी को देखकर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करनी शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दिलशाद उर्फ सफेदा पुत्र मुंडा निवासी दक्षिणी खालापार थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर गोली लगने से घायल हो गया।

See also  Agra News: बोरे में मिला बालक का शव, नरबलि की आशंका, बालक के शरीर पर मिले निशान

एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं शातिर बदमाश पर

बताया जाता है कि दिलशाद पर मुजफ्फरनगर जिले के विभिन्न स्थानों पर लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। दिलशाद उर्फ सफेदा शातिर चोर बताया जाता है। वर्तमान में वह मंसूरपुर थाने पर दर्ज चोरी के एक मामले में वांछित भी चल रहा था।

टीम में ये रहे शामिल

इस गुडवर्क को अंजाम देने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर सत्यवीर सिंह, हेड कांस्टेबल अमित कुमार, कांस्टेबल अनुज कुमार, रोहित कुमार थाना जानसठ के साथ-साथ एसओजी टीम के हेड कांस्टेबल अमित तेवतिया तथा विक्रांत भी शामिल रहे।

Advertisements

See also  टीम इंडिया ने टी20 विश्वकप में नीदरलैंड को 56 रनों से हराया, रोहित, विराट और सूर्याकुमार ने लगाये शानदार अर्धशतक
See also  चैक डिसऑनर आरोपी को अदालत में तलब करने का आदेश
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement