यूपी अपर ने जीता कामाख्या क्रिकेट लीग का किताब, फाइनल मैच में चंडीगढ़ चैंपियंस को 25 रन से हराया

Sumit Garg
4 Min Read

 

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ अंडमान निकोबार के तत्वाधान में चैंपियंस स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट द्वारा नोएडा इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित कामाख्या क्रिकेट लीग के फाइनल में उत्तर प्रदेश अपर ने चंडीगढ़ चैंपियन को 25 रन से हराकर फाइनल मुकाबले को जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा किया

आज उत्तर प्रदेश अपर के कप्तान बबलू चौधरी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया उत्तर प्रदेश अपर के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 159 रन बनाए जिसमें हाफिज मोहम्मद फैज ने सर्वाधिक 72 रन 52 गेंद खेलकर दिनेश 39 रन 38 गेंद खेलकर और सत्यजीत राउत ने 20 रन 19 गेंद खेलकर बनाएं चंडीगढ़ चैंपियन की ओर से अरविंद वर्मा ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट रोहित और जसमीत ने एक-एक विकेट लिया जवाब में रन का पीछा करने उतरी चंडीगढ़ चैंपियन की टीम निर्धारित 20 ओवर समाप्त होने पर 8 विकेट खोकर मात्र 134 रन ही बना सकी जिसमें अश्विंदर सिंह चौहान ने सर्वाधिक 59 रन 54 गेंद खेलकर अरविंद वर्मा 24 रन 23 गेंदें खेलकर और मनीष लेफ्टी 12 रन का योगदान रहा उत्तर प्रदेश अपार की तरफ से मोहम्मद ओसामा ने चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट झटके ओसामा के अलावा वाहिद बबलु राणा और सत्यजीत राऊत ने एक-एक विकेट लिया इस प्रकार से उत्तर प्रदेश अपर 25 रन से विजेता बनी मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व टेस्ट क्रिकेटर सुरेंद्र खन्ना के हाथों हाफिज मोहम्मद फैज को तथा मैन ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार अरविंद वर्मा को कारगिल युद्ध के हीरो कर्नल शैलेंद्र बिजनेसमैन विवेक अग्रवाल फिल्म अभिनेता अभिनव चतुर्वेदी के हाथों दिया गया

See also  Agra News : गांव नहीं छोड़ने पर महिला को मिल रही जान से मारने की धमकी

इस अवसर पर डॉक्टर संदीप पतजोशी आईपीएस बिजनेसमैन प्रदीप कुमार बूबना बिलाल खान एडवोकेट मोहम्मद जाहिद शाह डॉक्टर अंजु बबलू सिंह राठौड़ विकास शर्मा शाहीन खान खुशबू खान फरीद अहमद खान साई कुमार संगारेड्डी एनटीपीसी जमीर अहमद अंसारी सबा अंजुम खादिर खान मोहम्मद वकील गुलजारी राकेश पाल दिल्ली पुलिस डॉक्टर जावेद राणा डेंटिस्ट मनीष मीणा एडवोकेट अनीस फातिमा सारिका चौधरी सलीम बैग मलिक नोमानी मोहम्मद ताल्हा बैग फिल्म कलाकार जुबेर सनम खान अनमोल खन्ना रिजवाना खान माउंटेनियर इंतज़ार अली हुदा जरीवाला नजमुद्दीन एफ आई स्माइल अध्यक्ष दिल्ली उर्स कमेटी जाकिर खान मुकेश मिश्रा पूनम रानी के अलावा अध्यक्ष कामाख्या क्रिकेट लीग डॉक्टर शमीम खान डायरेक्टर कामाख्या क्रिकेट लीग हारून रशीद डायरेक्टर क्रिकेट ऑपरेशन उमर कमाल परी शबनम खान मोहम्मद अनस मोहम्मद मनीष मोहम्मद रमीज मोहम्मद हुसैन वेद राजपूत राहुल कुमार मोहम्मद फैजान मोहम्मद दानिश सरदार सैंडी ठाकुर हर्ष गुप्ता मोहम्मद आरिफ सलमान खान पायल सिंह अनु बलवंत पिच क्यूरेटर अनवर अली के अलावा अंपायर मोहम्मद इब्राहिम जितेंद्र गुप्ता मोहम्मद नूर मोहम्मद रफी कॉमेंटेटर इरफान भट्ट मोहम्मद शीश स्कोरर मोहम्मद उस्मान कैटरिंग एंड टेंट व्यवस्थापक सुनील राघव आदि उपस्थित थे अंत में लीग के अध्यक्ष शमीम खान ने नोएडा क्रिकेट स्टेडियम कमेटी एवं स्टेडियम की सपोर्टिंग स्टाफ टूर्नामेंट के सहयोगी स्पॉन्सर और टूर्नामेंट आयोजन को सफल बनाने में लगी संपूर्ण टीम को धन्यवाद दिया

See also  हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में व्यापारी सहित दो की मौत, चार घायल

See also  हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में व्यापारी सहित दो की मौत, चार घायल
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment