UP: वृद्ध की भूमि पर दबंग कर रहे कब्जा, थाना पर सुनवाई न होने से पीड़ित परेशान,एसपी से शिकायत

UP: वृद्ध की भूमि पर दबंग कर रहे कब्जा, थाना पर सुनवाई न होने से पीड़ित परेशान

Sumit Garg
2 Min Read
UP: वृद्ध की भूमि पर दबंग कर रहे कब्जा, थाना पर सुनवाई न होने से पीड़ित परेशान,एसपी से शिकायत

मैनपुरी (घिरोर)। पीड़ित के खेत की मेड तोड़ने के साथ ही दबंग भूमाफिया खेत पर कब्जा करना चाह रहे है। साथ ही पत्नी के साथ मारपीट करने पर कई बार थाने पर शिकायत की लेकिन थाने में 70 वर्षीय वृद्ध की सुनवाई न होने पर थाना जाना ही छोड़ दिया। जिसके चलते पीड़ित ने एसपी से शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

थाना क्षेत्र के नगला रघी निवासी उदयवीर सिंह ने शुक्रवार को एसपी कार्यालय पहुंच कर लिखित शिकायत करते हुए बताया कि कोई संतान नहीं है। अर्ध विच्छिप्त पत्नी और 100 वर्षीय वृद्ध मां के साथ रह कर गुजर बसर कर रहा। साथ ही परिवार में अन्य कोई सदस्य नहीं है। जिसके चलते दबंग भूमाफिया ग्राम ओय निवासी विजेंद्र यादव और रविंद्र यादव के साथ भतीजे व अन्य स्वजन जमीन हड़पना चाहते हैं। आए दिन जमीन पर कब्जा कर लेते हैं। खेत की मेंड तोड कर थोडे रकबा पर कब्जा कर लिया है। खाना बनाने के लिए सूखी लकड़ियां एकत्र की थी उन्हें भी उठा कर घर ले गए। साथ ही चार दिन पहले उपरोक्त दबंगों ने पीड़ित की अर्ध विच्छिप्त पत्नी सीता देवी के साथ माली गलौज कर बेरहमी से मारपीट की बाबजूद पूर्व में भी पत्नी और वृद्ध मां श्यामश्री के साथ मारपीट कर चुके हैं। दबंगों के आतंक से दुखी हो गया है।

See also  आगरा: कमला नगर में घर में भीषण अग्निकांड, आतिशबाजी में ब्लास्ट से तीन झुलसे!

थाने जाने पर भी नहीं हुई कोई सुनवाई

पूर्व में भी पीड़ित थाने जाने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसलिए अब थाने में शिकायत करना बंद कर दिया है। वही इस बार शिकायत करने थाने जा रहा था तो दबंगों ने धमकी कि यदि थाने में शिकायत की तो तुम्हारे साथ रोजाना मारपीट करेंगे, जान से मार देंगे। जिसके चलते पीड़ित वृद्ध ने एसपी को लिखित शिकायती पत्र दिया है।

See also  आगरा: समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी की 30 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement