वन भूमि में इलाका पुलिस के कथित संरक्षण में हो रहा अवैध खनन, वन विभाग द्वारा खनन माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई
आगरा। थाना सिकंदरा अंतर्गत रुनकता चौकी क्षेत्र में खनन माफियाओं का सिंडीकेट हावी है। आरक्षित वन भूमि पर डंके की चोट पर मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। इस मामले में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने रूनकता चौकी पुलिस की भूमिका पर सवालिया निशान लगा दिए हैं।
बताया जाता है कि बीते दिनों गांव मांगरोल गूजर स्थित आरक्षित वन भूमि पर अवैध खनन की सूचना पर विभागीय अधिकारियों की टीम ने मौके पर छापा मारा था। इस दौरान खनन माफियाओं ने विभागीय टीम से गालीगलौज और जान से मारने की धमकी दी। रात्रि में कोहरे का फायदा उठाकर खनन माफिया अपने ट्रैक्टरों को लेकर भाग निकले।
घटना के बाद रूनकता बीट के वन रक्षक शिवनारायण द्वारा थाना सिकंदरा में खनन माफिया रामू पुत्र उमाशंकर, लोचन पुत्र राजवीर, गब्बर पुत्र राजवीर, झींगरी पुत्र त्रिलोकी, सोनू पुत्र रविंद्र पाल और कृष्णा पुत्र श्याम के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। वन रक्षक ने नामजदों के खिलाफ बताया है कि ये बेहद ही शातिर किस्म के व्यक्ति हैं।
काफी समय से इनके द्वारा अवैध खनन हो रहा है। जब भी विभागीय टीम मौके पर अवैध खनन रुकवाने पहुंचती है तो इनके द्वारा टीम पर हमला कर ट्रेक्टर चढ़ाने की कोशिश की जाती है। उधर बताया जा रहा है कि मुकदमा दर्ज होने के बावजूद स्थानीय पुलिस ने इनके खिलाफ कार्रवाई की जरूरत नहीं समझी है। खनन माफिया बेखौफ होकर अपने अवैध कार्यों को अंजाम दे रहे हैं।
वायरल वीडियो में चौकी पुलिस पर लगाया आरोप
मांगरोल गूजर क्षेत्र के ही वायरल वीडियो में जेसीबी द्वारा मिट्टी का अवैध खनन हो रहा है। अवैध खनन का वीडियो बनाने वाले व्यक्ति द्वारा चीखकर बोला जा रहा है कि यह अवैध खनन रुनकता चौकी पुलिस द्वारा करवाया जा रहा है। वीडियो की सत्यता पुलिस अधिकारियों द्वारा जांच के बाद ही सिद्ध होगी।