UP: युवक की पुल से टकराकर बाइक सहित नदी में गिरने से मौत

UP: युवक की पुल से टकराकर बाइक सहित नदी में गिरने से मौत

Faizan Khan
Faizan Khan - Journalist
2 Min Read

जलेसर: अपने पैतृक गांव से ससुराल लौट रहे एक व्यक्ति की बाइक पुल से टकराकर बाइक सहित नदी में गिर गई। नदी के पानी में बाइक के नीचे दबने से बाइक सवार की मौत हो गई। घटना की जानकारी 20 घंटे बाद लगने पर परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार निधौलीकला थाना क्षेत्र के गांव गुलाबपुर निवासी 40 वर्षीय धनीराम पुत्र मुन्नीलाल बीते लगभग 2 वर्षों से जलेसर थाना क्षेत्र के गांव गढी स्थित अपनी ससुराल में रहता है। धनीराम निजी वाहन पर ड्राइवरी करता था। दो दिन पहले ही ससुराल स्थित घर आया था।

See also  तीन साल की बालिका को थाना पुलिस ने मां से मिलाया

शुक्रवार को दोपहर के समय अपने गांव गुलाबपुर परिजनों से मिलने के लिए बाइक लेकर चला गया था। बताते हैं कि शाम लगभग सात बजे धनीराम गांव से लौटकर अपने घर आ रहा था। तभी रास्ते में जलेसर निधौली रोड पर स्थित नदी के पुल से बाइक टकरा गई। धनीराम बाइक सहित नदी में गिर पड़ा।अनुमान है कि मृतक बाइक के नीचे पानी दब जाने के कारण ऊपर नहीं निकल सका।

शनिवार को शाम लगभग चार बजे आसपास के गांवो के कुछ ग्रामीणों ने बाइक सहित एक व्यक्ति को नदी के पुल के नीचे पानी में मृत अवस्था में पड़ा हुआ देखा तो लोगों में सनसनी फैल गई। सैकड़ो की तादाद में भीड़ जुट गई। घटना की जानकारी तत्काल कोतवाली पुलिस को दी गई।

See also  दलित युवती से दुष्कर्म घटना से आहत पीड़िता कुएं में कूदी

कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक की जेब से कागजात निकाल कर उसकी शिनाख्त धनीराम पुत्र मुन्नीलाल निवासी गुलाबपुर थाना निधौलीकलां हाल निवासी ग्राम गढ़ी थाना जलेसर एटा के रूप में की गई।  पुलिस द्वारा तत्काल मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई। सूचना पाते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाली पुलिस द्वारा शव को पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावा दो छोटे-छोटे पुत्र व पुत्री छोड़ गया है।

See also  सोमवती अमावस्या पर प्राचीन कैलाश मंदिर घाट पर भव्य मां यमुना आरती, श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम
Share This Article
Journalist
Follow:
फैजान खान, संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार, पिछले पाँच वर्षों से अधिक राजनीति और सामाजिक सरोकारों पर गहन रिपोर्टिंग कर रहा हु। मेरी लेखनी समाज की सच्चाइयों को सामने लाने और जनसमस्याओं को आवाज़ देने के लिए जानी जाती है। निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित पत्रकारिता के करता आया हु और करता रहूंगा। ( कलम से सच बोलना मेरी पहचान है। )
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement