UP: युवक की पुल से टकराकर बाइक सहित नदी में गिरने से मौत

UP: युवक की पुल से टकराकर बाइक सहित नदी में गिरने से मौत

Faizan Khan
2 Min Read

जलेसर: अपने पैतृक गांव से ससुराल लौट रहे एक व्यक्ति की बाइक पुल से टकराकर बाइक सहित नदी में गिर गई। नदी के पानी में बाइक के नीचे दबने से बाइक सवार की मौत हो गई। घटना की जानकारी 20 घंटे बाद लगने पर परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार निधौलीकला थाना क्षेत्र के गांव गुलाबपुर निवासी 40 वर्षीय धनीराम पुत्र मुन्नीलाल बीते लगभग 2 वर्षों से जलेसर थाना क्षेत्र के गांव गढी स्थित अपनी ससुराल में रहता है। धनीराम निजी वाहन पर ड्राइवरी करता था। दो दिन पहले ही ससुराल स्थित घर आया था।

See also  आगरा: मरकर भी अंधेरे में जी रही दो जिंदगियां को रोशनी दे गया; नेत्रदान से दो जिंदगियां रोशन; मृतक युवक ने की मिसाल कायम

शुक्रवार को दोपहर के समय अपने गांव गुलाबपुर परिजनों से मिलने के लिए बाइक लेकर चला गया था। बताते हैं कि शाम लगभग सात बजे धनीराम गांव से लौटकर अपने घर आ रहा था। तभी रास्ते में जलेसर निधौली रोड पर स्थित नदी के पुल से बाइक टकरा गई। धनीराम बाइक सहित नदी में गिर पड़ा।अनुमान है कि मृतक बाइक के नीचे पानी दब जाने के कारण ऊपर नहीं निकल सका।

शनिवार को शाम लगभग चार बजे आसपास के गांवो के कुछ ग्रामीणों ने बाइक सहित एक व्यक्ति को नदी के पुल के नीचे पानी में मृत अवस्था में पड़ा हुआ देखा तो लोगों में सनसनी फैल गई। सैकड़ो की तादाद में भीड़ जुट गई। घटना की जानकारी तत्काल कोतवाली पुलिस को दी गई।

See also  जिला बदर की हुयी कार्यवाही : पहले ढोल - नगाड़ों के साथ गांव में घुमाया फिर छोड़ा सीमा के बाहर

कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक की जेब से कागजात निकाल कर उसकी शिनाख्त धनीराम पुत्र मुन्नीलाल निवासी गुलाबपुर थाना निधौलीकलां हाल निवासी ग्राम गढ़ी थाना जलेसर एटा के रूप में की गई।  पुलिस द्वारा तत्काल मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई। सूचना पाते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाली पुलिस द्वारा शव को पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावा दो छोटे-छोटे पुत्र व पुत्री छोड़ गया है।

See also  जिला बदर की हुयी कार्यवाही : पहले ढोल - नगाड़ों के साथ गांव में घुमाया फिर छोड़ा सीमा के बाहर
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a comment