Up:agra,कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य के प्रयासों से प्रमुख मार्ग का होगा कायाकल्प, मंडी समिति ने मार्ग निर्माण को दी मंजूरी

Jagannath Prasad
1 Min Read
कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य

आगरा। ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार में महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य द्वारा शासन में की गई प्रबल पैरवी के उपरांत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख मार्ग के निर्माण की मंजूरी मिल गई है।

बताया जाता है कि कैबिनेट मंत्री द्वारा बीते 8 मार्च को गांव डावली कराहरा संपर्क मार्ग से नगला गूजरा तक और गांव गढ़ी वृंदावन से बमरौली कटारा प्राथमिक विद्यालय तक जर्जर मार्गों के कारण किसानों और विद्यार्थियों को होने वाली परेशानियों के दृष्टिगत मार्ग निर्माण हेतु विभागीय मंत्री को लिखित पत्र प्रेषित किया गया था। कैबिनेट मंत्री के पत्र का संज्ञान लेकर विभागीय मंत्री द्वारा विभागीय अधिकारियों को रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देश दिए गए। विभागीय अधिकारियों की संस्तुति उपरांत डावली कराहरा संपर्क मार्ग से नगला गूजरा तक के निर्माण हेतु मंडी परिषद द्वारा मंजूरी प्रदान कर दी गई है। उक्त मार्ग की कुल लंबाई 2 किलोमीटर है। कैबिनेट मंत्री के पुत्र अभिनव मौर्या ने बताया कि इस मार्ग के निर्माण की मंजूरी मिलने से क्षेत्रीय लोगों को बहुत लाभ मिलेगा। कैबिनेट मंत्री द्वारा अन्य मार्गों के निर्माण की मंजूरी दिलवाने के लिए लगातार पैरवी की जा रही है। उनके प्रयास शीघ्र ही रंग लाएंगे।

See also  हरि बोल सेवा समिति ने 151 जोड़ों एवं समाजसेवियों का किया सम्मान
See also  सोना-चांदी में कल जबरदस्त उछाल: 24 कैरेट गोल्ड ₹1,01,550 के पार, ₹2000 से अधिक महंगा हुआ सोना
Share This Article
1 Comment
  • Jay sachche ki jay sachche ki Tiwari Delhi wala And sachcha vaidik sanstha rishikesh and Bajana Mathura God bless you

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement