Up:agra,फतेहपुर सीकरी में डंके की चोट पर दौड़ रहे अवैध खनन से भरे ट्रैक्टर

Jagannath Prasad
2 Min Read
गांवों से होकर गुजरते अवैध खनन से भरे ट्रैक्टर

गांवों से होकर अंधाधुंध तरीके से दौड़ते हैं ट्रैक्टर, आए दिन हो रहे हादसे

किरावली। जनपद के पुलिस कमिश्नर द्वारा अवैध खनन पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देशों के बावजूद थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में अवैध खनन का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है। थाना क्षेत्र के ग्रामीण मार्गों पर रात भर अवैध खनन से भरे ट्रैक्टर दौड़ते हैं।

बताया जाता है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो से थाना क्षेत्र में अवैध खनन के खेल के कारनामे सामने आ रहे है। ग्रामीणों के अनुसार राजस्थान सीमा से अवैध खनन से भरे गिट्टी और पत्थर लेकर आने वाले ट्रैक्टर गांव डिठवार से होकर उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करते हैं। इसके बाद नगरिया, दूरा से होकर दो मार्गों पर बंट जाते हैं। दूरा से फतेहपुर सीकरी मार्ग और सरसा, अरहेरा, खेरा, किरावली मार्ग के लिए डंके की चोट पर दौड़ते हैं। जिन मार्गों से होकर यह ट्रैक्टर गुजरते हैं, अधिकांश मार्ग ग्रामीण क्षेत्र के गांव हैं। गांव की गलियों से होकर बेखौफ दौड़ते ट्रैक्टरों के चालकों को किसी भी हादसे का खौफ नहीं है। ग्रामीणों के अनुसार, अवैध खनन का यह खेल काफी दिनों से संचालित हो रहा है। थाना पुलिस द्वारा इन पर कार्रवाई करने की जरूरत नहीं समझी जा रही।

See also  झांसी: पुरानी पेंशन सहित शिक्षकों की समस्याओं पर यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन का प्रदर्शन

रात के अंधेरे में दौड़ते हैं ट्रैक्टर

स्थानीय लोगों के अनुसार अवैध खनन से भरे ट्रैक्टरों का आवागमन रात्रि तीन बजे से शुरू हो जाता है। इन ट्रैक्टरों पर नंबर प्लेट तक दर्ज नहीं है। अवैध खनन के इस खेल से राजस्व को जमकर चूना लग रहा है। उधर गांवों के संपर्क मार्ग भी इनके द्वारा क्षतिग्रस्त किए जा रहे हैं। पत्थर और गिट्टी से भरे ट्रैक्टरों के भाटी वजन के कारण संपर्क मार्गों की दुर्दशा हो रही है। अंधाधुंध तरीके से दौड़ते इन ट्रैक्टरों के कारण ग्रामीण भी बुरी तरह भयभीत हैं। ग्रामीणों द्वारा इन पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

See also  SDM कार्यालय के बाहर किसान ने उठाया आत्मघाती कदम, खुद को लगाई आग
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement