उपजा की आगरा की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का हुआ स्वागत      

Saurabh Sharma
2 Min Read

प्रहरियों के अधिकारों की रक्षा से स्वस्थ व समृद्ध बनेगा लोकतंत्र – देश दीपक तिवारी

आगरा।  उत्तर प्रदेश जनरलिस्ट संगठन की दूसरी बैठक आज प्रतापपुरा चौराहा स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आयोजित हुई इस मौके पर सभी पदाधिकारी का स्वागत हुआ और पत्रकारों का परिचय सम्मेलन हुआ।

अभी हाल में जिला आगरा में उपजा की नई कार्यकारिणी चुनी गई है। जिसका स्वागत समारोह और सभी पत्रकारों का परिचय सम्मेलन हुआ। इस सम्मेलन में जिला अध्यक्ष देश दीपक तिवारी ने कहा पत्रकार लोकतंत्र के प्रहरी हैं लोकतंत्र प्रहरी को समृद्ध बनाने के लिए जन प्रहरियों के अधिकारों की रक्षा की जाए। जिससे वह स्वतंत्र होकर अपना कार्य कर सके।

See also  एडीए: रकाबगंज वार्ड में मुख्यमंत्री और उपाध्यक्ष के आदेश हुए बेसर, जेई की सरपस्ति में चक्कीपाट बन रहा है अवैध कमर्शियल कॉम्प्लेक्स

जिला महासचिव दीपक लवानिया ने कहा कि पत्रकारों की हक की लड़ाई उपजा लड़ेगी। उपजा के जिला उपाध्यक्ष अधर शर्मा ने पत्रकारों की कानूनी लड़ाई में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। जिलामंत्री अनुज परमार ने कहा उपजा में सभी संस्थाओं के मीडिया कर्मियों का स्वागत है।

जिला मंत्री बृजेश कुमार गौतम ने कहा पत्रकार के मान सम्मान से समझौता नहीं किया जाएगा। पत्रकारों के हितों की रक्षा करना हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी।

वही, उपजा के जिला अध्यक्ष देश दीपक तिवारी के स्वागत में भारतीय जनता पार्टी के महानगर मंत्री भुवन भूषण शर्मा, तरुण पिप्पल, सूरज शर्मा भाजपा नेता रवि भूषण शर्मा, योगेश कुशवाह आदि ने पटका पहनाकर, माल्यार्पण किया।

See also  पहले वीडियो कॉल कर की रिकार्डिंग फिर बोला-चार लाख दो वरना अश्लील वीडियो कर दूंगा सुनकर उड़ गए होश

जिला अध्यक्ष देश दीपक तिवारी ने सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त किया। इसी कड़ी में अंबेडकरवादी समाज सेवी राजकुमार नागरथ ने भी जिलाध्यक्ष देश दीपक तिवारी को स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया।

इस सम्मेलन में कोषाध्यक्ष किशोर कुमार अग्रवाल, ममता त्रिपाठी, मधु सिंह, विशाल शर्मा, श्यामवीर सिंह, गौरव प्रताप सिंह, अजय यादव, बृजेश सिंह, पवन कटरा, मनोज चाहर, प्रमोद उपाध्याय, योगेश कुशवाहा, हेमंत कुमार, पुनीत लाल, नीरज शर्मा, के एन मिश्रा, अब्दुल सत्तार, बृजभूषण सिंह आदि पत्रकार मौजूद रहे ।

See also  लखनऊ का बटलर पैलेस बनेगा बुक कैफे, योगी सरकार बदलने जा रही इसकी सूरत
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement