जलेसर कस्बा की हजरत सैयद इब्राहिम साहब की दरगाह पर 769वाँ उर्स का क्षेत्रीय विधायक ने फीता काटकर किया शुभारंभ । जलेसर नगर की हजरत सैयद इब्राहिम साहब रहमतुल्ला की दरगाह पर 769 वीं उर्स का शुभारंभ हुआ। उर्स का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक संजीव कुमार दिवाकर ने फीता काटकर किया। तत्पश्चात आतिशबाजी का आयोजन किया गया।
नगर की दरगाह पर सैकड़ों वर्षों से हज़रत मीरा जी सैयद इब्राहिम साहब रहमतुल्लाह की मजार पर उस का आयोजन होता है। जिस पर 769 वां उर्स का आयोजन हो रहा है। जिस पर दरगाह परिसर में मिलाद,कव्वाली मुकाबला एवं कुल का आयोजन किया जाता है। उर्ष में जगह-जगह से जायरीन आते हैं और वह दरगाह परिसर में बनी मजार पर चादर चढ़ाकर मन्नतें मांगते हैं।
इस मौके पर प्रत्येन्द्र पाल सिंह उर्फ पप्पू भईया, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष शैलेश गौतम, जिला उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, ब्लाक प्रमुख पति अशोक कुमार यादव, क्षेत्रीय मंत्री भजन लाल कुशवाह, मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता, पूर्व नगर अध्यक्ष मनोज वार्ष्णेय बजरंगी एवं दरगाह के कार्यकर्ता मोहम्मद शब्बीर, मोहम्मद अरमान, सद्दाम, सादान, हाफिज नईम, फरदीन, नौशाद, मुन्ने खां, जमील, शाहरुख, अकील, शाहनवाज मौजूद थे।
