पिनाहट में यूटा का चुनाव सम्पन्न: रामहरी गुर्जर बने अध्यक्ष

Saurabh Sharma
1 Min Read

आगरा  (पिनाहट) : उच्च प्राथमिक विद्यालय मानिक पुरा के प्रांगण में आज यूनाइटेड टीचर्स एशोसिएशन (यूटा) की पिनाहट इकाई का पुनर्गठन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष केशव दीक्षित ने की, जिन्होंने यूटा को शिक्षकों का सबसे हितैषी संगठन बताया।

कार्यक्रम का संचालन यूटा के जिला उपाध्यक्ष नारायन हरी यादव ने किया। इस अवसर पर शिक्षकों को संबोधित करते हुए बी पी बघेल, के के शर्मा और अशोक जादौन ने संगठन के महत्व और शिक्षकों के अधिकारों पर प्रकाश डाला।

चुनाव परिणामों के अनुसार, रामहरी गुर्जर को फिर से यूटा का अध्यक्ष चुना गया। नरेश चौधरी को मंत्री, त्रवन नाथ कोषाध्यक्ष और राजकुमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर निर्विरोध चुना गया।

See also  आखिर कौन उठाएगा मेरी आवाज? सराय ख्वाजा वार्ड 61 का यह चौराहा 2 साल से कर रहा इंतजार

चुनाव में सभी पदाधिकारियों को बिना किसी विरोध के चुना गया। इस अवसर पर कई अन्य शिक्षक भी मौजूद थे, जिनमें सुनील धनगर, लबकुश यादव, महेश शर्मा, नीना तोमर, नीलम राजपूत, पूनम, विनीता सिंह, निशा यादव, नरेंद्र सिंह, सतेंद्र सिंह, के पी सिंह, सन्तोष, अनिता रानी, प्रमोद सागर, सौरभ, अनिल, राजेश, फरेंद्र, विकास चौधरी और मनोज भारती शामिल थे।

कार्यक्रम ने पिनाहट के शिक्षकों में एकता और उत्साह का संचार किया, जिससे यूटा की भूमिका और भी मजबूत होने की उम्मीद है।

 

 

See also  मंगूरा में भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ अक्षत वितरण कार्यक्रम, गांव में गूंजे जय श्री राम के गगनभेदी नारे
Share This Article
Leave a comment