उत्तर प्रदेश मुस्लिम महापंचायत ने ठंड से बचने के लिए जरूरतमंदों को कंबल बांटे

Faizan Pathan
Faizan Pathan - Journalist
2 Min Read

आगरा। जुमें की नमाज के बाद घटिया मामू भांजा स्थित ख्वाजा गरीब नवाज गेस्ट हाउस से उत्तर प्रदेश मुस्लिम महापंचायत ने 7 वी वर्ष लगातार जरूरतमंद, गरीब, मजदूर लोगों को बढ़ती ठंड के प्रकोप से बचाने की कोशिश करते हुए निशुल्क कंबल वितरण कर सेवा की। उत्तर प्रदेश मुस्लिम महापंचायत हर साल जनवरी के प्रथम सप्ताह में इसी तरह जरूरतमंद लोगों को बढ़ती ठंड के प्रकोप से बचाने के उद्देश्य से कंबल बांट कर सेवा करती है।

आपको बता दे इसके साथ ही ये संस्था समाज सेवा के क्षेत्र में अनेकों कार्य कर रही है जिसमें जरूरतमंद लोगों तक ब्लड की आवश्यकता पड़ने पर ब्लड डोनेट के कैंप लगाकर उनकी मदद करना और गरीब लोगों तक अस्पतालों में दवाइयां और खाना उपलब्ध कराने का भी कार्य करती है। आगरा में समाज सेवा के क्षेत्र में नदीम नूर एक जाना पहचाना नाम है जो निरंतर अनेकों प्रकार के कार्यक्रम कर समाज की सेवा कर रहे हैं।

See also  Mathura News: नगर आयुक्त ने लिया गोद तो प्राथमिक विद्यालय का हुआ कायाकल्प

महापंचायत के प्रदेश सरपंच नदीम नूर ने कहा इस वक्त शहर में ठंड का प्रकोप जोरों पर है जिला प्रशासन को भी चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए आलाप की व्यवस्था और फुटपाथ पर सो रहे गरीबों के लिए रैन बसेरे की व्यवस्था करनी चाहिए जिससे ठंड की वजह से किसी की जान ना जाए।

कंबल वितरित करने वालों में मुख्य रूप से प्रदेश सरपंच नदीम नूर, अमजद कुरैशी,अनवर पहलवान, नदीम ठेकेदार,मोइन कुरैशी, आफताब कुरैशी एडवोकेट,इरफान सैफी, इब्राहिम अब्बास,ओसामा कुरैशी, रिज़वान कुरेशी,यासिन सिद्दकी आदि लोग मौजूद रहें।

See also  एफडीए ने 17 खाद्य पदार्थों के सैम्पल लिये, 2500 ली. पैक्ड ड्रिंकिंग वाटर को सीज किया
Share This Article
Journalist
Follow:
फैजान पठान, संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार, पिछले पाँच वर्षों से भी अधिक राजनीति और सामाजिक सरोकारों पर गहन रिपोर्टिंग कर रहा हु। मेरी लेखनी समाज की सच्चाइयों को सामने लाने और जनसमस्याओं को आवाज़ देने के लिए जानी जाती है। निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित पत्रकारिता के करता आया हु और करता रहूंगा। ( कलम से सच बोलना मेरी पहचान है। )
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement