झांसी उत्तर प्रदेश-
झांसी मंडल की ट्रेनों में जगह नहीं मिलने का नतीजा अब मारपीट पर पहुंच रहा है। स्लीपर से लेकर जनरल कोच में बेतहाशा भीड़ हो रही है। इसे नियंत्रित करने वाला कोईनहीं है। व्यवस्था बिगड़ने का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें यात्री आपस में मारपीट कर रहे हैं।
घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। झांसी मंडल से होकर जाने वाली बरौनी मेल के जनरल कोच में भारी भीड़ थी। ट्रेरात 9.36 बजे टीकमग़ढ़ से आगे बढ़ी तो उसके जनरल कोच में सीट पर कब्जा करने को लेकर यात्रियों के दो पक्ष आपस में भिड़ गए।
बहस और गाली गलौज से शुरू हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया। देखते ही देखते कोच में यात्री एक दूसरे पर लात-धूसे बरसाने लगे। यहां ट्रेन में सवार यात्री ने पूरी मारपीट का वीडियो बनाकर एक्स अपलोड कर रेलमंत्री से शिकायत की है।