वायु विहार मार्ग और पथौली क्षेत्र में गंगाजल की लाइन बिछाने की मांग
आगरा: वायु विहार सड़क संघर्ष समिति ने गंगाजल की आपूर्ति को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन मंडलायुक्त आगरा, रितु माहेश्वरी को सौंपा। इस ज्ञापन में वायु विहार मार्ग और पथौली क्षेत्र में स्थित 50 से अधिक कॉलोनियों में गंगा जल की आपूर्ति की मांग की गई है।
समिति का कहना है कि इस क्षेत्र में वर्षों से खारे पानी की समस्या बनी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना के अंतर्गत गंगा जल की आपूर्ति की योजना बनाई गई थी, लेकिन वायु विहार मार्ग और पथौली क्षेत्र के कॉलोनियों में यह योजना लागू नहीं हो रही है। इस क्षेत्र में स्थित एडीए अप्रूव कॉलोनियों में गंगाजल की लाइन बिछाने का कार्य नहीं किया जा रहा है, जबकि अन्य क्षेत्रों में यह कार्य जारी है।
समिति के सचिव विजयपाल नरवार ने बताया कि गंगाजल की मांग के लिए 50 से अधिक कॉलोनियों में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इसके अंतर्गत 1800 से अधिक परिवारों के हस्ताक्षरयुक्त 90 पेज का ज्ञापन मंडलायुक्त को सौंपा गया। उनका कहना है कि जब तक इस समस्या का समाधान नहीं होता, समिति संघर्ष जारी रखेगी।
ज्ञापन देने वालों में संघर्ष समिति के सचिव विजयपाल नरवार, सत्यवीर सिंह, अभिषेक जैन, कुशाल सिंह, जग्गी प्रजापति, और रविंद्र वर्मा जैसे प्रमुख सदस्य शामिल रहे।
समिति ने साफ कहा कि गंगाजल के लिए उनकी लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक इस क्षेत्र के लोगों को स्वच्छ पानी की सुविधा नहीं मिल जाती।