Advertisement

Advertisements

फतेहपुर सीकरी विधानसभा में बेहतर सड़कों पर फर्राटा भरेंगे वाहन, प्रमुख मार्गों के नवीनीकरण के लिए मंजूर की धनराशि

फतेहपुर सीकरी विधानसभा में बेहतर सड़कों पर फर्राटा भरेंगे वाहन, प्रमुख मार्गों के नवीनीकरण के लिए मंजूर की धनराशि

Jagannath Prasad
2 Min Read
विधायक चौधरी बाबूलाल

आगरा (किरावली) । फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए गंभीर रहने वाले विधायक चौधरी बाबूलाल जर्जर सड़कों की दशा सुधारने हेतु लगातार प्रयासरत रहते हैं। उनके द्वारा शासन में लगातार की जाने वाली पैरवी के परिणामस्वरूप क्षेत्र में लगातार बेहतर सड़कों पर कार्य हो रहा है।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग द्वारा फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चार महत्वपूर्ण जिला मार्गों के नवीनीकरण हेतु कुल लंबाई 33.555 किलोमीटर के सापेक्ष 561.13 लाख की धनराशि मंजूर की है।

इन मार्गों में फतेहपुर सीकरी कागारौल के किलोमीटर 3 में एनएच11 से सिकरोदा नहर पटरी मार्ग तक, फतेहपुर सीकरी सिकरोदा डिठवार नगरिया दूरा मार्ग, फतेहपुर सीकरी से डाबर खानुआ मार्ग, अछनेरा से फरह मार्ग शामिल हैं। इन समस्त मार्गों को चौड़ीकरण होने के उपरांत पूर्णतः नवीनीकरण होगा।

See also  आगरा: ISBT बस स्टैंड पर "आगरा परिवर्तन एक सुझाव" ने भीषण गर्मी में यात्रियों को पिलाया ठंडा शरबत

विधानसभा क्षेत्र को एक महत्वपूर्ण सौगात शीघ्र ही मिलने वाली है। विधायक प्रतिनिधि डॉ रामेश्वर चौधरी ने बताया कि विगत में विधायक चौधरी बाबूलाल द्वारा आगरा जयपुर मार्ग से गांव जाजऊ मार्ग जो कि गांव मलिकपुर, सरसा, मसेल्या, जैंगारा से कागारौल मार्ग को जोड़ता है, उक्त मार्ग की कुल लंबाई 12.800किलोमीटर के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण हेतु विधानसभा में मुद्दा उठाया था। लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद द्वारा इसका प्राथमिकता से संज्ञान लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए थे।

हाल ही में विभागीय अधिकारियों द्वारा धरातल पर सर्वे करके रिपोर्ट विभागीय मंत्री को सौंप दी गई। शीघ्र ही इसके लिए वित्तीय स्वीकृति हो जाएगी। विधायक चौधरी बाबूलाल द्वारा याताताय परिवहन की दिशा में कार्य करते हुए संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित किया जा रहा है। उनके प्रयासों का ही परिणाम है कि उनके तत्कालीन सांसद कार्यकाल के उपरांत वर्तमान विधायक कार्यकाल के मात्र 2 वर्ष के अंदर करोड़ों रुपए की धनराशि सड़कों के मद में जारी हो चुकी है।

Advertisements

See also  एडीए ने अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करते हुए 3 कॉलोनियां और 1 निर्माण ध्वस्त किए!
See also  आगरा में चांदी सफाई प्लांट में गैस रिसाव: दो कारीगरों की मौत, एक गंभीर
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement