मनीष अग्रवाल
आगरा (किरावली)। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से प्रारंभ होने वाले नवरात्रि पर्व के अवसर पर जनसामान्य को अपनी पुरातन भारतीय संस्कृति की तरफ लौटने हेतु प्रेरित करने की दिशा में विहिप और बजरंग दल द्वारा संयुक्त रूप से धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
इसी श्रृंखला में मंगलवार को अछनेरा प्रखंड अंतर्गत सांधन के गांव गोबरा, भड़ीरी, गढ़ीमा, नगला बंजारा में श्रीराम महोत्सव आयोजित किया गया। गांव के मंदिरों पर सामूहिक रूप से रामचरितमानस और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। सामूहिक आरती की गयी। इस दौरान ग्रामीणों को भगवान राम, विक्रमादित्य, छत्रपति शिवाजी आदि महापुरुषों के जीवन से अवगत कराते हुए उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया गया। जिला कार्याध्यक्ष महेश शर्मा ने कहा कि हमारी संस्कृति पूरे विश्व में सर्वश्रेष्ठ है। हमें प्रतिदिन ईश वंदना, बड़ों का आदर सत्कार और व्यसनों से दूरी बनाकर समाजहित में कार्य करना चाहिए। इस मौके पर जितेंद्र, बच्चू सिंह, मनोज, राधेश्याम, निरंजन, श्यामपाल, ओमप्रकाश, नारायन सिंह आदि थे।