मथुरा: मथुरा का एक शातिर ठग लग्जरी गाड़ियां हड़पने में माहिर निकला है। पुलिस ने इस ठग के कब्जे से अब तक एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत की सात लग्जरी कारें बरामद की हैं। पुलिस अब इस गैंग की कुंडली खंगाल रही है, जिसके बाद इसके कई और कारनामों का खुलासा हो सकता है। यह ठग ठगी के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम का सहारा लेता था।
साइबर थाना जनपद मथुरा की पुलिस ने इंस्टाग्राम के जरिए किराए पर टैक्सी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के शातिर मास्टरमाइंड वरुण पुत्र योगेश निवासी कृष्णा नगर, गोकुल धाम, थाना कोतवाली, जनपद मथुरा को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस ने ठगी का शिकार हुए एक व्यक्ति की शिकायत के बाद की।
इस शातिर ठग के पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पुलिस ने इसके कब्जे से इनोवा क्रिस्टा, ग्रैंड विटारा, थार, एसयूवी वेन्यू, अर्टिगा, बोलेरो जैसी सात लग्जरी कारें, एक मोबाइल और एक पैन ड्राइव बरामद की हैं। साइबर सेल की सक्रियता से इस ठग को पकड़ा जा सका।
गिरफ्तार आरोपी वरुण ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वह इंस्टाग्राम पर पेज बनाकर लोगों को उनकी महंगी गाड़ियां किराए पर लगाने और हर महीने मोटी रकम बतौर किराया देने का लालच देता था। जब लोग उसकी बातों में आ जाते थे, तो वह उनकी कार लेकर फरार हो जाता था। वरुण इस तरह के अपराध करने में माहिर है और वह पहले भी मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा जेल भेजा जा चुका है।
वरुण ने बताया कि वह गाड़ियों को लेकर वाहन मालिकों को बिना बताए अन्य लोगों के साथ फर्जी एग्रीमेंट कर उन्हें 4-5 लाख रुपये में गिरवी रख देता था। इसके बाद वह वाहन स्वामियों से अपने सभी प्रकार के संपर्क खत्म कर लेता था। पुलिस अब इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस ठग ने और कितनी गाड़ियों को इसी तरह से हड़पा है।
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल थाना साइबर क्राइम मथुरा, निरीक्षक प्रमोद कुमार थाना साइबर क्राइम मथुरा, एसआई आशीष मलिक थाना साइबर क्राइम मथुरा, एसआई जितेन्द्र थाना साइबर क्राइम मथुरा, एसआई मोहित वर्मा थाना साइबर क्राइम मथुरा आदि शामिल थे।