आगरा: आगरा के शाहगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोरोंकटरा स्थित सादात कॉम्प्लेक्स में एक चौंकाने वाली चोरी की घटना सामने आई है। यहां से एक चोर ने बड़ी सफाई से बुलेट मोटरसाइकिल चुरा ली। पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पीड़ित ने शाहगंज थाने में तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार, शादाब हैदर की बुलेट मोटरसाइकिल को चोर चोरी करके ले गया। यह पूरी वारदात कॉम्प्लेक्स में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। फुटेज में चोर को मोटरसाइकिल चुराते हुए साफ देखा जा सकता है।
पीड़ित शादाब हैदर ने चोरी के इस वीडियो फुटेज के साथ शाहगंज थाने में लिखित तहरीर दी है और पुलिस से जल्द से जल्द चोर को पकड़ने और अपनी मोटरसाइकिल बरामद करने की अपील की है।
सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद, पुलिस अब फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने और उसकी तलाश करने में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह घटना एक बार फिर शहर में बढ़ती चोरी की वारदातों और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करती है।