आगरा (पिनाहट) । थाना पिनाहट क्षेत्र के एक गांव में जुए का फड़ सजा हुआ है। जुए के फड़ पर एक दर्जन से अधिक जुआरी बैठे हुए हैं। जुआरी जुए के फड़ पर लाखों रुपए के दाव पेंच खेल रहे हैं। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वही वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की जांच की जाँच की बात कह रही है।
जानकारी के अनुसार थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव मनोना में जुए के फड़ का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें खेत में पेड़ के नीचे एक हुए का फड़ सजा हुआ है। जुए के फड़ पर एक दर्जन से अधिक जुआरी बैठे हुए हैं। और पेड़ की छांव के नीचे जुए की महफिल सजी हुई है। जिसमें जुआरी लाखों रुपए के दावा पेंच लगाते हुए नजर आ रहे हैं। वही खेत में जुए के फड़ पर सजी महफ़िल व लाखों रुपए के दाव खेलते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
वही इस मामले में थाना प्रभारी पिनाहट नीरज पवार का कहना है कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामला उनके संज्ञान में आया है।जुआरियो को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।