आगरा (पिनाहट)। शुक्रवार सुबह थाना पिनाहट क्षेत्र के कस्बे में अवैद्ध बालू खनन कर ले जा रहे ट्रैक्टर ट्राली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अवैध बालू खनन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 6 थाना पिनाहट क्षेत्र में खनन माफिया अवैद्ध बालू से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली ले जा रहा था। अवैध बालू खनन कर ले जा रही ट्रैक्टर ट्राली का किसी ने वीडियो बना लिया। और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।
वही इस मामले में थाना प्रभारी पिनाहट नीरज पवार का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है।यदि अवैध बाल खनन हो रहा है तो खनन माफियाओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी