शैलेश गौतम, अग्र भारत संवाददाता
अछनेरा। अछनेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बे में तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य से निकाली जा रही मिट्टी को ट्रैक्टरों द्वारा ढोते हुए दर्जनों वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। कस्बा वासियों का आरोप है कि वार्ड नंबर नौ में चल रहे तालाब सौंदर्यीकरण कार्य से मिट्टी को कथित रूप से बेचने के लिए बाहर ले जाया जा रहा है।
वायरल वीडियो में लोग उपजिलाधिकारी को फोन करने की बात कहते हुए “फोन करो, नंबर गूगल से निकाल लो” जैसे शब्द बोलते हुए सुने जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि भारी ट्रैक्टरों के कस्बे से होकर गुजरने के कारण नालियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं, वहीं मुख्य मार्गों पर कीचड़ फैलने से आमजन को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस संबंध में चेयरमैन प्रतिनिधि महेंद्र सिंह भगत ने बताया कि तालाब सौंदर्यीकरण कार्य से मिट्टी बाहर ले जाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। यदि ऐसा किया जा रहा है तो संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जानी चाहिए।वहीं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अरुण कुमार यादव ने बताया कि प्रकरण उनके संज्ञान में है। मामले की जांच कराई जा रही है और यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो भुगतान के आकलन में कटौती करते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
