आगरा। श्री अग्रवाल सेवा संगठन ने अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत एक भव्य सांस्कृतिक एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया, जो दयालबाग स्थित हरिओम सेवा सदन में हुआ। इस कार्यक्रम की शुरुआत उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग, सांसद नवीन जैन, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, पूर्व विधायक महेश गोयल, विनोद कुमार गोयल, कामता प्रसाद अग्रवाल और सुनील विकल द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई।
स्वागत अध्यक्ष सुरेशचंद गर्ग ने बताया कि इस वर्ष का सबसे बड़ा सम्मान, महाराजा अग्रसेन नोबल सम्मान, श्री विजय बंसल “कागज” को दिया गया। इसके अतिरिक्त, प्रहलाद कुमार अग्रवाल (85) को “अग्र पिता” और जैनमति देवी (84) को “अग्र माता” के रूप में सम्मानित किया गया, उन्हें मुकुट और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
इस मौके पर नवीन संरक्षक बने डॉ. सतीश अग्रवाल को भी विशेष सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम में राजकुमार, राजकुमारियों, फेंसी ड्रेस और नृत्य प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। महाराजा अग्रसेन और रानी माधवी का स्वरूप बने चुन्नीलाल गोयल और अंजू रानी ने सभी को महाराजा अग्रसेन के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।
धन्यवाद अध्यक्ष कुलवंत मित्तल ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संरक्षक सुरेश अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, गोपालदास बंसल, महासचिव राजीव खेमका, कोषाध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल, सीए राकेश अग्रवाल, डॉ. अंकुर अग्रवाल, डॉ. हिमांशु अग्रवाल, संजय अग्रवाल, जयेश अग्रवाल आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। महिला मंडल की संयोजक दीक्षा, रेखा, आशा, अर्चना, बबिता, संध्या और गरिमा ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को संभाला।
यह समारोह मेधावी बच्चों और अग्र माता-पिता के सम्मान के साथ-साथ समाज में शिक्षा और संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाने का महत्वपूर्ण प्रयास रहा।