विजयपुर सीकरी संघर्ष मोर्चा ने नगर का ऐतिहासिक नाम पुनर्स्थापित करने की माँग को लेकर सौंपा ज्ञापन

Sumit Garg
1 Min Read

आगरा – सोमवार को विजयपुर सीकरी संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में एक अहम कदम उठाया गया, जिसमें नगर फतेहपुर सीकरी का ऐतिहासिक नाम “विजयपुर सीकरी” के रूप में पुनर्स्थापित किए जाने की माँग को लेकर उपजिलाधिकारी किरावली को एक ज्ञापन सौंपा गया।

यह ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार, लखनऊ को संबोधित था।समाजसेवी एवं अधिवक्ता श्री ठा० अजयप्रताप सिंह गौड़ तथा भाजपा किसान मोर्चा आगरा के जिला मंत्री श्री ठा० उदयप्रताप सिंह सिकरवार के नेतृत्व में संघर्ष मोर्चा के दर्जनों साथियों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुँचकर यह ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में माँग की गई कि नगर को उसके ऐतिहासिक और सांस्कृतिक गौरव को ध्यान में रखते हुए “विजयपुर सीकरी” नाम से पुकारा जाए, जो कि इसका मूल नाम भी रहा है।

See also  ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने कलेक्ट्रेट पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा,लोकतंत्र की रीढ़ को न करें नज़रअंदाज़ 

इस मौके पर किसान मोर्चा के ठा० उदयप्रताप सिंह सिकरवार ने कहा कि “यह केवल नाम परिवर्तन की माँग नहीं है, बल्कि हमारे इतिहास, हमारी पहचान और संस्कृति को पुनः स्थापित करने की पहल है।”

विजयपुर सीकरी संघर्ष मोर्चा का यह प्रयास आने वाले समय में क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान को पुनर्जीवित करने में एक मील का पत्थर साबित हो सकता है।

See also  शराब पीकर साथी पुलिसकर्मियों को किया था परेशान, पुलिस अधीक्षक हुए नाराज, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement