सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का उठाएं लाभ : सांसद
प्रदीप यादव
एटा: नगर पंचायत जैथरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम शिविर का आयोजन किया गया। सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित लोगों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। शिविर का मकसद योजनाओं के विस्तार और प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना, मुद्रा लोन, आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं का प्रचार प्रसार और क्रियान्वयन सही से किया जा सके।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद मुकेश राजपूत ने केंद्र और प्रदेश सरकार की योजना की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा प्रधानमंत्री आवास योजनाओं से लाखों लोगों को फायदा मिला है। योजनाओं का लाभार्थी को डीबीटी माध्यम से सीधा लाभ पहुंचाया जा रहा है। किसानों को खाद बीज पर मिलने वाली सब्सिडी और किसान को आर्थिक मदद के रूप में दी जाने वाली सम्मान निधि सीधे बैंक खातों में पहुंच रही है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद मुकेश राजपूत ने विशिष्ट अतिथि विधायक पुत्र जीतू राठौर, नगर पंचायत अध्यक्ष ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
नगर पंचायत अध्यक्ष विवेक कुमार गुप्ता ने विश्वकर्मा योजना, आयुष्मान कार्ड एवं निशुल्क राशन कार्ड योजना, शहरी आवास योजना की उपयोगिता बताते हुए कहा केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा कई जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। योजना का अधिक से अधिक लोगों तक लाभ पहुंचाया जाए, इसके लिए नगर पंचायत की तरफ से विशेष अभियान चलाकर वंचित लोगों को चयनित किया जाएगा। और निशुल्क पात्र लोगों को लाभ दिलाया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान प्रमोद कुमार सिंह, सतीश चंद्र राजौरिया, डा. रूपराम वर्मा, शैलेश सिंह, दिनकर सिंह, राजू जैथी आदि लोगों के साथ लाभार्थी भी मौजूद रहे।