एटा। जिले के गांव बड़ेगांव में 18 जून को भैंस खरीदने गए व्यापारी और उसके साथी के साथ कथित मारपीट, लूट और बंधक बनाने की घटना ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में कुछ ग्रामीणों की बदसलूकी व्यापारी के लिए तो परेशानी का सबब बनी ही, अब इसकी गाज हमलावरों पर भी गिर सकती है। थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सख्त जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार समय करीब 11:30 बजे की है, जब व्यापारी पशुपालकों से भैंस खरीदने बड़ेगांव पहुंचा था। व्यापारी का आरोप है कि कुछ शरारती तत्वों ने उस पर चोरी का झूठा इल्जाम लगाकर पिटाई की, पैसे छीन लिए और कई घंटों तक बंधक बनाकर रखा। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने तनाव को देखते हुए व्यापारी का शांति भंग में चालान किया, लेकिन अब ग्रामीणों की करतूत की तहकीकात तेज हो गई है।
कानून विशेषज्ञ प्रशांत पुंडीर ने बताया भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (मारपीट), 341-342 (गलत रोकना, बंधक बनाना) और 379 (चोरी) के तहत मामला दर्ज होगा।
पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और सबूत जुटाए जा रहे हैं। पुलिस ने चेतावनी दी कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस का कहना है कि गांव में शांति बनाए रखने के लिए त्वरित कार्रवाई की गई थी। अब निष्पक्ष जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी।