एटा। जैथरा थाना क्षेत्र के गांव कुंवरपुर में बिजली विभाग के मीटर रीडर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, मीटर रीडर अरुण कुमार गांव में बिल निकालने पहुंचे थे। इसी दौरान गांव के ही निवासी आशू पुत्र अरविंद ने उनसे गाली-गलौज शुरू कर दी और विवाद बढ़ने पर मारपीट पर उतारू हो गया।
बताया गया कि पीड़ित मीटर रीडर अरुण कुमार वरना बिजलीघर पर तैनात हैं। रोज की तरह वे गांव में उपभोक्ताओं के बिजली बिल दर्ज करने पहुंचे थे। तभी आरोपी ने बिना वजह उनसे बदसलूकी की और हाथापाई कर दी। अचानक हुई इस घटना से वहां अफरातफरी मच गई।
घटना से आहत मीटर रीडर ने थाने पहुंचकर पुलिस से मांग की है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में विभागीय कर्मचारियों के साथ इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।
घटना की जानकारी पर विभागीय अधिकारियों ने भी नाराजगी जताई। उनका कहना है कि बिजली विभाग के कर्मचारी अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से निभाते हैं, ऐसे में उनके साथ मारपीट करना कानूनन अपराध है।