मनीष अग्रवाल
आगरा (किरावली)। आगरा से दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित जनपद के गांव अरसैना और अरतौनी पर ग्रामीणों को आवागमन में बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बेहद ही व्यस्त राष्ट्रीय राजमार्ग को पार करके दूसरी तरफ जाना अपनी जान को पूरी तरह जोखिम में डालना है। विगत लंबे अंतराल से दोनों ही गांवों के मोड़ पर ओवरब्रिज बनाने की मांग हो रही है। जनप्रतिनिधियों से लेकर एनएचएआई की उदासीनता से इस पर अमल नहीं हो रहा है।
आपको बता दें कि उक्त ज्वलंत समस्या को लेकर किसानों का प्रतिनिधिमंडल किसान नेता चौधरी दिलीप सिंह की अगुवाई में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा। जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में एडीएम प्रोटोकॉल हिमांशु गौतम को ज्ञापन सौंपकर ओवरब्रिज बनवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
चौधरी दिलीप सिंह ने बताया कि विगत में दिए ज्ञापनों और धरना प्रदर्शन के बावजूद अभी तक नतीजा सिफर ही है। शीघ्र ही इस पर अमल नहीं हुआ तो मजबूरन कड़ा आंदोलनात्मक कदम उठाने के लिए विवश होना पड़ेगा। इस मौके पर दाताराम लोधी, अर्जुन बघेल, केशव बघेल, सोनू लोधी, सोनपाल यादव, गौरव यादव, हरिओम कुशवाह, विवेक कुशवाह आदि थे।