जैथरा,एटा। विकासखंड जैथरा की ग्राम पंचायत धरौली रजबपुर के छोटी धरौली गांव में सीसी सड़क निर्माण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस विकास कार्य में गली की ऊंचाई को लेकर ग्रामीणों और राशन डीलर के बीच तनातनी बनी हुई है।
ग्रामीणों का आरोप है कि डीलर धर्मेंद्र पुत्र लोकपाल के घर के बाहर लंबे समय से ऊंचा टीला बना हुआ है, जिसकी वजह से गली की लेवल बिगड़ गई है। ग्रामीण ओमपाल पुत्र राजाराम का कहना है कि यदि डीलर के घर के सामने मौजूद इस टीले को हटाए बिना गली की ऊंचाई बढ़ाकर सीसी डाली गई, तो उनके घरों में पानी भरने की पूरी आशंका है। इससे बरसात में बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है।
गांव के ही अमित पुत्र सौदान सिंह, विकास, गीतम, सोनू, दिनेश चंद्र पुत्र अनोखे लाल, मुकेश पुत्र विजयपाल और मनोज पुत्र किशन लाल ने अधिकारियों से शिकायत करते हुए मांग की है कि गली की ऊंचाई समुचित रखते हुए निर्माण कराया जाए, ताकि किसी भी ग्रामीण को नुकसान न उठाना पड़े। ग्रामीणों का कहना है कि विकास कार्य आम जनता की सुविधा के लिए होते हैं, न कि किसी एक व्यक्ति की मनमानी से होने वाले विवाद के लिए। ग्रामीणों ने प्रशासन से हस्तक्षेप कर निर्माण कार्य को सही लेवल पर कराने की मांग की है।
