किरावली (आगरा) । जनपद के थाना किरावली क्षेत्र के कस्बा अंतर्गत मोहल्ला व्यापारियान में शनिवार सुबह एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर हिंसक झड़प हो गई। देखते ही देखते कहासुनी ने मारपीट, पथराव और बोतलबाजी का रूप ले लिया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई और दुकानों के शटर बंद हो गए।
सूचना पर पहुँची पुलिस टीम ने स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने दोनों पक्षों के कुल 23 नामजद और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं 6 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर शांति भंग की धारा में पाबंद किया गया है।थाना प्रभारी केवल सिंह के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच पुराने विवाद को लेकर विवाद हुआ था। एक पक्ष से मुस्तकिम, सलीम उर्फ टाइगर, शरीफ सहित 8 लोग और दूसरे पक्ष से खलील, भूरा, हाजी सुल्तान समेत 15 लोगों को नामजद किया गया है। फिलहाल इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात है और उच्चाधिकारी स्थिति पर निगरानी बनाए हुए हैं।