स्थानीय जेई पर संविदाकर्मियों के साथ मिलकर अवैध वसूली कराने का ग्रामीणों का आरोप
आगरा (किरावली)। कस्बा अछनेरा के विद्युत केंद्र पर तैनात जेई पर भ्रस्टाचार का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने प्रभावी कार्रवाई की मांग की है।
बताया जाता है कि गुरुवार को अछनेरा के संविदाकर्मियों की तीन वायरल ऑडियो से हड़कंप मच गया। वायरल ऑडियो में संविदाकर्मियों द्वारा ग्रामीणों से एफआईआर को हटवाने के ऐवज में सौदेबाजी की जा रही है। ग्रामीणों को जेई के नाम पर कार्रवाई का भय दिखाया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा तमाम मिन्नतें करने के बावजूद संविदाकर्मियों द्वारा ग्रामीणों को जमकर हड़काते हुए अवैध वसूली की रकम लेकर नियत स्थान पर बुलाया जा रहा है।
आपको बता दें कि वायरल ऑडियो गांव मांगरौल जाट का बताया जा रहा है। मांगरौल जाट के ग्रामीणों ने जेई विक्रम सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। विक्रम सिंह पर ग्रामीणों ने सुविधाशुल्क लेने के खुलकर आरोप लगाते हुए अधिकारियों को शिकायत भी सौंपी है।
काबिले गौर है कि विक्रम सिंह के खिलाफ ग्रामीणों की शिकायतों का संज्ञान नहीं लेकर लगातार उसको अभयदान दिया जा रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक जेई की शह पर संविदाकर्मी अवैध वसूली को अंजाम दे रहे हैं। इस मामले में अधिशासी अभियंता किरावली से दूरभाष द्वारा संपर्क किया गया लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।