जगनेर – जगनेर में विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल द्वारा वाल्मीक चौक से मेन बाजार होते हुए श्री ग्वाल बाबा मंदिर पर नेजा चढ़ाया गया। वाल्मीक चौक पर कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें मुख्य अतिथि प्रांत संघठन मंत्री राजेश ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हिन्दू समाज को एकत्रित होने की आवश्यकता है। जब भारतीय संस्कृति और हिंदु समाज की रक्षा होगी। भाजपा मण्डल अध्यक्ष डॉ.लवलेश कुमार ने अपने क्लिनिक पर सभी अतिथियों का चित्र भेंट करके स्वागत किया। विभाग मंत्री राहुल जोशी,निधि प्रमुख रविन्द्र परमार, परियोजना प्रमुख राम प्रकाश फौजी, जिलाध्यक्ष सतेंद्र भारद्वाज,महेश उपाध्याय राना,रवि तिलोकानी,अचल रावत,राजेश कुशवाह,राजा तोमर,राजेश उपाध्याय,धर्मवीर सेन,शिवकुमार मित्तल,मनीष जादौन,संजू सक्सेना,राहुल परमार,डॉ.प्रदीप,ब्रजेश सवारियां,जीतू सेन,सतीश,राकेश वाल्मीक आदि उपस्थित रहे |


