किरावली। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शनिवार को तहसील किरावली में एसडीएम राजेश कुमार जायसवाल के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गई। एसडीएम ने तहसील कर्मचारियों को शपथ दिलाई और गांधी स्मारक इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने कस्बे में रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।
थाना परिसर में थाना प्रभारी केवल सिंह ने भी शपथ दिलाई और निष्पक्ष मतदान का महत्व बताया। रैली में “जब मतदाता जागेगा, तब अंधियारा भागेगा” और “सबसे पहले वोट दो, सारे काम छोड़ दो” जैसे नारे गूंजे।
एसडीएम ने बताया कि मतदाता दिवस 25 जनवरी 1950 को निर्वाचन आयोग की स्थापना की याद में मनाया जाता है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने और नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।कार्यक्रम के दौरान तहसीलदार देवेंद्र प्रताप, नायब तहसीलदार राजपाल सिंह, कानूनगो भगवान सिंह, स्कूल शिक्षक और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।