छटीकरा (मथुरा): थाना वृन्दावन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन ऐसे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से चोरी के तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
पुलिस टीम वृन्दावन में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान रंगीजी कुंज की सीढियों से अंदर जाने वाली गली में पुलिस को कुछ संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। पुलिस ने घेराबंदी कर तीन युवकों को पकड़ा। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से तीन चोरी के मोबाइल फोन बरामद हुए।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान बीरू निषाद पुत्र खजान सिंह (निवासी निषाद मौहल्ला शेरगढ, थाना शेरगढ, मथुरा), दीपक पुत्र भागीरथ (निवासी बदरपुर शिव मंदिर वाली गली, थाना बदरपुर, दक्षिणी पूर्वी दिल्ली) और राहुल पुत्र भूदेव (निवासी गांव बाद, थाना रिफाइनरी, मथुरा) के रूप में हुई है। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।