आगरा में उपराष्ट्रपति के वीवीआईपी प्रोटोकॉल उल्लंघन मामला गरमाया: चौथा भाजपाई भी जांच के दायरे में, सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Faizan Pathan
Faizan Pathan - Journalist
4 Min Read
आगरा में उपराष्ट्रपति के वीवीआईपी प्रोटोकॉल उल्लंघन मामला गरमाया: चौथा भाजपाई भी जांच के दायरे में, सुरक्षा पर गंभीर सवाल

आगरा, उत्तर प्रदेश। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के हालिया आगरा दौरे के दौरान हुए वीवीआईपी प्रोटोकॉल उल्लंघन का मामला ठंडा पड़ने का नाम नहीं ले रहा है। बगैर अनुमति के एयरफोर्स स्टेशन के टेक्निकल एरिया तक घुसकर उपराष्ट्रपति से सीधे संपर्क में आए अनधिकृत भाजपाइयों की संख्या अब तीन से बढ़कर चार हो गई है। प्रशासन ने चौथे नाम की पुष्टि होते ही उसे भी जांच के दायरे में ले लिया है, जिससे यह मामला और गंभीर हो गया है।

अनुमति नहीं, फिर भी वीवीआईपी तक कैसे पहुंचे? सुरक्षा में गंभीर चूक

यह पूरा मामला तब और गंभीर हो गया जब उपराष्ट्रपति सचिवालय ने इसे सुरक्षा में गंभीर चूक मानते हुए रिपोर्ट तलब की। यही नहीं, एक स्थानीय विधायक की शिकायत के बाद शासन ने भी इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। एडीएम प्रोटोकॉल ने एयरफोर्स स्टेशन प्रशासन को पत्र भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है कि कैसे बिना पासधारी लोग उपराष्ट्रपति के निकटतम घेरे तक जा पहुंचे। यह घटना एयरफोर्स स्टेशन जैसे हाई-सिक्योरिटी जोन में सेंधमारी का गंभीर संकेत देती है।

See also  आगरा पहुंचे महाभारत के द्रोणाचार्य, बोले ...वर्तमान पीढ़ी का झुकाव पाश्चात्य संस्कृति के साथ-साथ इतिहास की तरफ भी

चौथा भाजपाई ऐसे आया पकड़ में

अब तक प्रशासन ने अपनी जांच तीन भाजपा कार्यकर्ताओं तक ही सीमित रखी थी, लेकिन हाल ही में जानकारी में आया कि एक और व्यक्ति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उपराष्ट्रपति का स्वागत करने की तस्वीरें पोस्ट की हैं। इसके बाद प्रशासन ने एयरफोर्स के सुरक्षा अधिकारी से इस चौथे व्यक्ति की फुटेज चेक कराई तो स्पष्ट हो गया कि यह व्यक्ति एक माननीय  की गाड़ी में सवार होकर उपराष्ट्रपति के पास तक पहुंच गया।

आपसी ‘एक्सपोज’: एक-दूसरे पर उठा रहे सवाल

मामले में जिन तीन भाजपाइयों के नाम पहले ही सामने आ चुके हैं, उन्होंने अब चौथे की पोल खोल दी है। साथ ही यह सवाल उठाया जा रहा है कि क्या सिर्फ इसलिए उस पर कार्रवाई नहीं हो रही, क्योंकि वह एक माननीय का पर्सनल असिस्टेंट है? यह स्थिति भाजपा के अंदरूनी कलह को भी उजागर कर रही है।

See also  Agra News: स्कूल में समय पर नहीं पहुंचते शिक्षक, स्कूल पर ताला लटका देख वापस लौटते हैं स्कूली बच्चे

डीएम ने जनप्रतिनिधियों से की साफ बात, भाजपा में भूचाल

सूत्रों की मानें तो कुछ भाजपा जनप्रतिनिधि इस मामले को रफा-दफा करने की कोशिश में जिलाधिकारी (DM) से भी मिले थे। लेकिन डीएम ने स्पष्ट कह दिया कि यह मामला उपराष्ट्रपति सचिवालय से जुड़ा है और वे शासन को जानकारी देने से पीछे नहीं हट सकते।

इस पूरी घटना ने भाजपा के स्थानीय संगठन में भूचाल ला दिया है। पार्टी नेतृत्व इस बात से चिंतित है कि गाड़ियों में बिठाकर अनधिकृत लोगों को वीवीआईपी घेरे तक पहुंचाने वाले कार्यकर्ताओं की छवि खराब हुई है। भले ही इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई संभव न हो, लेकिन राजनीतिक कीमत चुकानी पड़ सकती है।

See also  अति पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण की मांग को लेकर सुरसदन में होगी रैली

यह घटना सिर्फ प्रशासन के लिए नहीं, बल्कि भाजपा संगठन के लिए भी एक ‘प्रोटोकॉल अलर्ट’ है। अब देखना यह है कि जांच की आंच किसके करियर को झुलसाती है और इस प्रोटोकॉल उल्लंघन के लिए किसे जवाबदेह ठहराया जाता है।

 

See also  महाकुंभ में फिर लगी आग, बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड टीम; सेक्टर-22 में हुआ हादसा
Share This Article
Journalist
Follow:
फैजान पठान, संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार, पिछले पाँच वर्षों से भी अधिक राजनीति और सामाजिक सरोकारों पर गहन रिपोर्टिंग कर रहा हु। मेरी लेखनी समाज की सच्चाइयों को सामने लाने और जनसमस्याओं को आवाज़ देने के लिए जानी जाती है। निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित पत्रकारिता के करता आया हु और करता रहूंगा। ( कलम से सच बोलना मेरी पहचान है। )
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement