करोड़ों रुपए की जमीन पर वक्फ माफिया की नजर

MD Khan
By MD Khan
1 Min Read

आगरा। गुरुवार को वक्फ माफिया के खिलाफ सर्व समाज हित सेवा समिति के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है। वक्फ माफिया करोड़ों की जमीन को हड़पने की फिराक में है। उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

बतादें कि वक़्फ़ संख्या 405 आगरा कब्रिस्तान मदिया कटरा पर है। माफिया अवैध कब्ज़ा कर निर्माण करना चाहते हैं । गुरुवार को समिति के अध्यक्ष ने पदाधिकारियों के साथ एक ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकार आगरा के कार्यालय पहुंच कर दिवस अधिकारी को दिया।

उपरोक्त प्रकरण के संबंध में संगठन सर्व समाज हित सेवा समिति की एक टीम उत्तरप्रदेश सुन्नी सेन्ट्रल वक़्फ़ बोर्ड के पदाधिकारियों से लखनऊ जाकर मिली तथा उपरोक्त प्रकरण को उनके संज्ञान में लाया गया है। वक़्फ़ बोर्ड के पदाधिकारियों द्वारा दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

See also  नगला दलसहाय में कबड्डी का रोमांचक मुकाबला देखने के लिए ग्रामीण युवाओं का हुजूम उमड़ पड़ा, बागपत ने सोनीपत को धूल चटा दी

कामिल अबुल उलाई ने बताया कि इलाके के कुछ मुस्लिम समाज के लोग असामाजिक तत्वों के साथ मिल कर लाखों रूपये लेकर वक़्फ़ कब्रिस्तान की कब्रों को तोड़ कर बाउंड्री करा रहे थे।जिनके नाम पते निकाले जा रहे है। जल्द ही उपरोक्त के विरुद्ध भी मुक़दमा दर्ज कराया जायगा। भू माफिया एक्ट गुंडा अधिनियम के तहत कार्यवाही कराई जायगी।

See also  Etah New: ग्राम रजपुरा में सफाईकर्मी की कमी से ग्रामीण परेशान
Share This Article
Leave a comment