सरकारी परिसरों में लगे वाटर कूलर खराब, फरियादियों को होती है परेशानी नई, पुरानी तहसील, थाना परिसर में वाटर कूलर खराब

Pradeep Yadav
2 Min Read

अलीगंज(एटा)- गर्मी बढते ही शीतल पेयजल की समस्या भी उत्पन्न हो गई। लोगों को शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लगाए गए वाटर कूलर कहीं पूरी तरह से खराब तो कहीं पर ठण्डा पानी नहीं दे रहे है। अलीगंज के दो मुख्य परिसर नई तहसील, पुरानी तहसील और थाना परिसर में लगे चार वाटर कूलर खराब पडे है। वाटर कूलर खराब होने से वहां पर पहुंचने वाले फरियादियों के साथ-साथ तहसील कर्मचारियों को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पडता है। अधिवक्ताओं ने खराब वाटर कूलरों को सही करवाने की मांग उपजिलाधिकारी से की है।
सरकार द्वारा लोगों को शीतल जल उपलब्ध कराने के लिए नगर में विभिन्न स्थानों पर वाटर कूलर लगवाए गए है। वर्तमान में एक दर्जन से अधिक वाटर कूलरों को नगर पालिका परिषद और विकास खण्ड द्वारा लगवाए गए है, लेकिन देखरेख का अभाव होने के कारण इनमें से कई वाटर कूलर खराब हो गए है। नई तहसील परिसर उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने देखा जाए तो यहां पर विकास खण्ड विभाग द्वारा वाटर कूलर को लगाया गया है, जो महीनों से खराब पडा है। जिसके कारण वहां पर आने वाले फरियादी इधर-उधर भटकते देखे जा सकते है।
वहीं कोतवाली परिसर में दो वाटर कूलर लगाए हैं जिनमें एक नगर पालिका परिषद अलीगंज एवं एक विकास खण्ड कार्यालय द्वारा लगाया गया है, लेकिन दोनों ही वाटर कूलर खराब है। पुलिस कर्मियों के अलावा थाने पर पहुुचने वाले फरियादियों का भी पेयजल को लेकर परेशान रहते है। पुरानी तहसील परिसर में नगर पालिका का लगा वाटर कूलर पानी तो देता है, लेकिन ठण्डा नहीं। तहसील में सैकडों की संख्या में लोगों का आना-जाना रहता है। शीतल पेयजल न मिलने से अधिवक्ताओं को हैण्डपम्पों के सहारे रहना पडता है, वहीं एक हैण्डपम्प से गंदा पानी निकलने के कारण परिसर के बाहर लग नलों से पानी लाना पडता है। अधिवक्ता रामकृष्ण चतुर्वेदी ने अधिकारियों से मांग की है कि इन वाटर कूलर और हैण्डम्पों की मरम्मत करवाई जाए।

See also  कांग्रेसियों को डीएम ऑफिस में झंडा-बैनर लेकर घुसना पड़ा महंगा, जमकर फटकार के बाद बाहर निकाला
See also  पेट से निकले इतने किलो बाल: 16 साल की खौफनाक आदत का रहस्य उजागर!
Share This Article
Leave a comment