बोकौली बांध के गेट खुलने से उंटगन नदी में आई जान, किसानों में खुशी की लहर

Jagannath Prasad
1 Min Read

आगरा (फतेहपुर सीकरी) : भरतपुर जनपद के रुपबास स्थित बोकौली हेड (बांध) में राजस्थान क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण जलस्तर बढ़ गया। इस बढ़ते जलस्तर को देखते हुए भरतपुर प्रशासन ने बांध के दो गेट खोल दिए हैं। जिससे उंटगन नदी में पानी का स्तर बढ़ गया है। नदी में पानी आने से क्षेत्र के किसान बेहद खुश हैं।

उंटगन नदी के पानी को ग्रामीणों ने ग्राम डाबर, सिरौली सहित अन्य गांवों में मिट्टी के बंधान बनाकर रोक लिया है। जेसीबी मशीनों की मदद से नाले खोदकर पानी को खेतों और खदानों में भरा जा रहा है। किसान नेता दीना चौधरी ने बताया कि वे उंटगन नदी के पानी को ब्लॉक क्षेत्र के अन्य गांवों में ले जाने के प्रयास कर रहे हैं।

See also  केंद्रीय मंत्री पंचायतीराज की उपस्थिति में थाईलैंड के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक संपन्न, ताजे पानी की प्रॉन्स एवं मत्स्य उत्पादन योजनाओं पर थाईलैंड प्रतिनिधिमंडल ने जताई सहमति

ब्लॉक प्रमुख मंजू चाहर गुड्डू चाहर के प्रयासों से राजस्थान के गांव पांडुरी से ब्लॉक क्षेत्र के गांव नगला फॉर्म, औलैडा, नगला दधिराम आदि में नाला खोदाई का काम शुरू किया गया था। हालांकि, उंटगन नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण यह काम फिलहाल रोक दिया गया है। प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू चाहर ने बताया कि जलस्तर कम होने पर नाला खोदाई का काम फिर से शुरू किया जाएगा।

See also  UP Crime News: सूटकेस में मिली लाश का खुलासा: पिता ने ही अपनी बेटी की हत्या कर शव को एक्सप्रेसवे पर फेंका था
Share This Article
Leave a comment