यूपी के थाना फतेहपुर सीकरी में दो पुलिसकर्मियों ने नशे में धुत होकर जमकर तांडव किया। पानी की बोतल के पैसे मांगने पर नशे में धुत पुलिसकर्मियों ने ढाबा संचालक को बुरी तरह से पीटा। इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया। मामला संज्ञान आने के बाद पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने दोनों पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
मामला बुधवार रात 10:30 बजे का है। फतेहपुर सीकरी के कौरई टोल प्लाजा पर लोकेश कुमार सिंह हर्षिता नामक ढाबा चलाते हैं। लोकेश ने बताया कि डायल-112 की पीआरवी की 48 नंबर गाड़ी पर बृजेश छोंकर और संदीप चौधरी नामक पुलिसकर्मी आए थे। दोनों ने पानी की बोतल मांगी। बिना पैसे लिए जब पुलिसकर्मी जाने लगे तो लोकेश ने उनसे पानी की बोतल के पैसे मांगे। यह बात दोनों पुलिसकर्मियों को नागवार गुजरी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पुलिसकर्मियों ने गब्बर सिंह की स्टाइल में ढाबा संचालक को धमकाते हुए कहा कि तू जानता है, हम कौन हैं, हम जाट हैं और यहां के सांसद, विधायक, पुलिस कमिश्नर, थाना प्रभारी भी जाट है, तू हमसे पैसे मांगेगा। इतने में ढाबा संचालक लोकेश को दोनों पुलिसकर्मियों ने जमकर धोया। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर ने दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
दोबारा से आए थे पुलिसकर्मी
ढाबा संचालक लोकेश कुमार ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मी पहले 6:30 बजे करीब आए थे। पानी की बोतल लेकर चले गए थे। पैसे मांगे तो कहने लगे कि यहां हमारा व्यवहार चलता है। उस दौरान लोकेश के ढाबे पर उसके परिवार के लोग भी बैठे थे। इसके बाद नशे में धुत होकर रात 10:30 बजे दोनों पुलिसकर्मी बृजेश छोंकर और संदीप चौधरी पीआरवी की गाड़ी संख्या 48 में वापस आए। आते ही उन्होंने ढाबा में छानबीन शुरू कर दी और लोकेश को पकड़ कर बाहर खींच लाए। लोकेश ने बताया kf इस दौरान वह ढाबा पर अकेला था और पढ़ाई कर रहा था।