एटा। जनपद में तैनात एक दरोगा की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में दरोगा एक युवक को पीटते हुए कह रहा है— सही मारा है, हम गलत नहीं मारते, एक तो साले करेला… ऊपर से नीम पर और पोंड रहा…
यह मामला एटा के रिजोर थाना क्षेत्र का है, जहां किसी बात को लेकर दो युवक आपस में भिड़ गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक युवक को पकड़ लिया और फिर जो हुआ, वह हैरान कर देने वाला था।
वीडियो में दरोगा युवक को खुलेआम भद्दी गालियां देते हुए उसे पकड़े खड़े दिखाई दे रहे हैं। स्थानीय लोग मौके पर मौजूद थे लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई कुछ बोलने की। हां, किसी ने हिम्मत जुटाकर मोबाइल से वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है।
वीडियो में दिखा पुलिस का अमानवीय चेहरा
वीडियो में दरोगा जी युवक को बढ़िया गाली देते हुए अपने इस कृत्य को सही ठहराते हुए कहते हैं कि हम गलत नहीं मारते। यह बात सुनते ही सोशल मीडिया पर लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे हैं। लोगों का कहना है कि कानून के रखवाले ही जब कानून को ताक पर रख देंगे, तो आम जनता कहां जाएगी?
इस पूरे मामले पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद जिले भर में दरोगा जी का गालियों से खचाखच डोज अब मनोरंजन और चर्चा का विषय बन गया है।