कप्तान का ‘स्वागत’ या बदमाशों का ‘अंत’? मुजफ्फरनगर में एक रात, 7 एनकाउंटर!

Jagannath Prasad
7 Min Read
कप्तान का 'स्वागत' या बदमाशों का 'अंत'? मुजफ्फरनगर में एक रात, 7 एनकाउंटर!

मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश: मुजफ्फरनगर जिले में नए पुलिस कप्तान के रूप में आए आईपीएस अफसर संजय कुमार वर्मा को मुजफ्फरनगर पुलिस ताबड़तोड़ एनकाउंटर करके सलामी दे रही है। बीती रात भी जिले के जंगलों में गोलियों की तड़तड़ाहट गूंजती रही, जिसका नतीजा यह रहा कि सात बदमाश पुलिस की गोली का स्वाद चखकर लंगड़ाते हुए नजर आए।

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर के निवर्तमान एसएसपी अभिषेक सिंह की सहारनपुर के डीआईजी के रूप में पदोन्नति होने के बाद, उत्तर प्रदेश सरकार ने इटावा के एसएसपी रहे संजय कुमार वर्मा को मुजफ्फरनगर का नया कप्तान नियुक्त किया था। एसएसपी संजय कुमार वर्मा के पदभार संभालते ही, जिले के विभिन्न थाना प्रभारियों ने ताबड़तोड़ एनकाउंटर कर नए कप्तान को अपनी ‘कार्यशैली’ से परिचित कराया।

बीती रात मुजफ्फरनगर पुलिस के खतौली, फुगाना, शाहपुर, जानसठ और बुढ़ाना थाना प्रभारियों ने मिलकर पूरे जिले के जंगलों को गोलियों की आवाज से गुंजायमान कर दिया। जब सुबह हुई, तो इन अलग-अलग मुठभेड़ों में सात बदमाशों को पुलिस की गोली लगने के कारण लंगड़ाते हुए गिरफ्तार किया गया।

सबसे पहले बात करते हैं मुजफ्फरनगर के खतौली के थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा की। उनकी टीम ने बीती रात थाना इलाके के गंग नहर पटरी पर लोहे के पुल के पास चेकिंग के दौरान बदमाशों का सामना किया। बदमाशों द्वारा फायरिंग किए जाने पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें इरफान पुत्र हमीद उर्फ हामिद, निवासी मोहल्ला इस्लामनगर, थाना खतौली, घायल अवस्था में गिरफ्तार हुआ। बताया जाता है कि इरफान के खिलाफ खतौली थाने में पहले से ही चार मुकदमे दर्ज हैं।

See also  कागारौल पुलिस ने दो घण्टे में 06 वर्षीय बालक को खोज किया परिजनों के सुपुर्द,परिजनों में खुशी की लहर

अभी खतौली पुलिस के एनकाउंटर की खबर पुलिस के वायरलेस सेट पर गूंज ही रही थी कि मुजफ्फरनगर की फुगाना थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया। इन संदिग्धों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसके बाद ग्राम हबीबपुर मार्ग पर मोड़ के पास बदमाशों की मोटरसाइकिल असंतुलित होकर गिर गई। खेतों में भागते समय भी बदमाशों ने पुलिस पर फिर से फायरिंग की, जिस पर पुलिस ने दोबारा जवाबी फायरिंग की।

मुठभेड़ समाप्त होने पर पुलिस टीम ने इरफान पुत्र इनाम और यूनुस पुत्र इरफान, निवासीगण कैली, थाना दौराला, जनपद मेरठ को गिरफ्तार कर लिया। इन घायल बदमाशों में इरफान के खिलाफ मेरठ और मुजफ्फरनगर के विभिन्न थानों में कुल 18 मुकदमे दर्ज हैं।

इस मुठभेड़ में फुगाना थाने के उपनिरीक्षक शैलेंद्र कुमार गौड, जय प्रताप सिंह, उमेश बघेल, प्रेम कुमार, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, और कांस्टेबल अमित कुमार, राहुल कुमार, मनीष कुमार, सौरभ कुमार व विनोद कुमार शामिल रहे।

इसके बाद शाहपुर थाने के इंस्पेक्टर जयसिंह भाटी और उनकी पुलिस टीम बदमाशों की तलाश में शाहपुर थाना इलाके के धनायन मोड़ पर चेकिंग कर रही थी। पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया, जिसे रोकने की कोशिश करने पर उसने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें अरमान पुत्र दीन मोहम्मद, निवासी ग्राम कसेरवा, थाना शाहपुर, मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार हो गया। अरमान के खिलाफ भी शाहपुर थाने में विभिन्न धाराओं के नौ मुकदमे पंजीकृत हैं। इस एनकाउंटर में सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार, राहुल कुमार, विकास कुमार, हेड कांस्टेबल ललित कुमार, और कांस्टेबल शिवम कुमार, दिनेश कुमार व अरुण कुमार शामिल रहे। बताया जाता है कि घायल बदमाश अरमान थाना शाहपुर का टॉप टेन का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है।

See also  जैथरा थाना क्षेत्र के मदसुआ गांव में आधी रात को चोरी, पुलिस जांच में जुटी -

मुजफ्फरनगर जिले के जंगलों में गोलियों की तड़तड़ाहट लगातार जारी रही। अब बारी थी जानसठ पुलिस की। जानसठ थाने के प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा और उनकी टीम को सूचना मिली कि थाना इलाके के ग्राम भलवा के पास एक बंद पड़े कोल्हू पर कुछ बदमाश इकट्ठा हैं। इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी कर ली। अपनी घेराबंदी होते देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ गोलियां चलाईं, जिसमें जावेद पुत्र खलील, निवासी सीकरी, थाना भोपा, और जावेद उर्फ बबलू पुत्र इरशाद, निवासी ग्राम कवाल, थाना जानसठ, पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हो गए। पुलिस ने उनके कब्जे से एक टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल, एक हीरो पैशन मोटरसाइकिल, एक डीलक्स मोटरसाइकिल व एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल तथा अवैध हथियार बरामद किए हैं। इन दोनों बदमाशों के खिलाफ विभिन्न स्थानों पर लगभग एक दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं। इन बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर मोहित तेवतिया, पुष्पेंद्र चौहान, हेड कांस्टेबल अमित, नीटू सिंह, जीत सिंह, और कांस्टेबल अनुज कुमार, राहुल कुमार शामिल रहे।

See also  आगरा: मोहब्बत की नगरी में काव्य गोष्ठी का आयोजन, स्वामी विवेकानंद की जयंती पर साहित्यकारों का सम्मान

एनकाउंटर की इस कड़ी में अब बुढ़ाना पुलिस का नंबर था। बुढ़ाना थाने के प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा और उनकी टीम जब इनामी बदमाशों की तलाश में गश्त कर रही थी, तब उनका सामना मतलूब पुत्र इस्लाम, निवासी पीर शाह विलायत, कस्बा बुढ़ाना से हो गया। दोनों तरफ से फायरिंग हुई, जिसमें मतलूब पुलिस की गोली लगने से घायल होकर लंगड़ाता हुआ दिखाई दिया। बताया जाता है कि मतलूब गौकशी के एक मामले में वांछित था और उस पर वर्तमान में 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। इसे गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर ललित कुमार, संदीप चौधरी, छविकांत, गोविंद चौधरी, हेड कांस्टेबल मनोज, संजय, नीरज त्यागी, निर्देश कुमार, और कांस्टेबल गौरव पूनिया, नकुल सांगवान, मोहित कुमार व राजवीर सिंह शामिल रहे।

See also  नगर पालिका परिषद हाथरस के 35 वार्डों में से ज्यादातर वार्डों में निर्दलीयों का रहा जलवा
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement