अटल जी की स्मृतियों में डूबी ताजनगरी: महापौर हेमलता दिवाकर ने युवाओं को दिया ‘विकसित भारत’ और ‘स्वच्छ आगरा’ का मंत्र
आगरा। भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर आगरा नगर निगम में एक गौरवशाली सांस्कृतिक समागम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जहाँ एक ओर अटल जी की कविताओं की गूँज सुनाई दी, वहीं दूसरी ओर महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने उनके आदर्शों पर चलते हुए आगरा को ‘ज़ीरो वेस्ट सिटी’ बनाने का शंखनाद किया।
- अटल जी की स्मृतियों में डूबी ताजनगरी: महापौर हेमलता दिवाकर ने युवाओं को दिया ‘विकसित भारत’ और ‘स्वच्छ आगरा’ का मंत्र
- अटल जी का आगरा प्रेम: बेड़ई और सादगी के किस्से
- ‘5R’ तकनीक से बनेगा स्वच्छ आगरा
- ‘कचरे से कंचन’: बच्चों की कला और कवियों की वाणी
- नगर निगम की अनूठी पहल: कार्यक्रम भी बना ‘ज़ीरो वेस्ट’
- प्रमुख उपस्थित लोग
अटल जी का आगरा प्रेम: बेड़ई और सादगी के किस्से

कार्यक्रम के दौरान महापौर हेमलता दिवाकर भावुक नजर आईं। उन्होंने अटल जी के आगरा से गहरे जुड़ाव को याद करते हुए बताया कि उन्हें यहाँ की बेड़ई कितनी पसंद थी। महापौर ने उनके सहज और विराट व्यक्तित्व के संस्मरण साझा करते हुए कहा, “अटल जी के विचार और उनकी कविताएं केवल शब्द नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा हैं।”
‘5R’ तकनीक से बनेगा स्वच्छ आगरा
महापौर ने युवाओं और शहरवासियों से नवाचार (Innovation) अपनाने की अपील की। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत ‘ज़ीरो वेस्ट’ की अवधारणा पर जोर देते हुए ‘5R’ सिद्धांत को अपनाने का आह्वान किया:
Reduce (कमी करना)
Reuse (पुनः उपयोग)
Recycle (पुनर्चक्रण)
Repurpose (उद्देश्य बदलना)
Refuse (मना करना – विशेषकर सिंगल यूज प्लास्टिक को)
‘कचरे से कंचन’: बच्चों की कला और कवियों की वाणी

नगर निगम परिसर में आयोजित इस समागम में बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से ‘प्लास्टिक मुक्त आगरा’ का संदेश दिया। वहीं, डॉ. ज्योत्स्ना शर्मा और अन्य स्थानीय कवियों ने अपनी ओजस्वी कविताओं से अटल जी के व्यक्तित्व को नमन किया।

भाजपा प्रदेश महामंत्री रामप्रताप सिंह चौहान ने अटल जी के ऐतिहासिक पोखरण परीक्षण और उनके साहसिक नेतृत्व को याद कर युवाओं में जोश भरा।
नगर निगम की अनूठी पहल: कार्यक्रम भी बना ‘ज़ीरो वेस्ट’

आगरा नगर निगम ने मिसाल पेश करते हुए इस आयोजन को पूरी तरह ‘ज़ीरो वेस्ट’ रखा। कार्यक्रम में उपयोग किए गए फ्लेक्स और बैनर को फेंकने के बजाय स्वयं सहायता समूहों (SHGs) को सौंप दिया गया, ताकि उनका पुन: उपयोग (Reuse) कर उपयोगी वस्तुएं बनाई जा सकें।
प्रमुख उपस्थित लोग


इस अवसर पर विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, डॉ. जीएस धर्मेश, एमएलसी विजय शिवहरे सहित भारी संख्या में पार्षदगण और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
