स्पा सेंटरों का माफिया गुप्ता पर कब होगी कार्यवाही: आधा दर्जन से अधिक स्पा का पार्टनर, आर्थिक स्थिति से कमजोर युवतियों को लाकर करवाता है देह व्यापार

पुलिस की खामोशी छोड़ती सवालिया निशान

Sumit Garg
1 Min Read
Highlights
  • जबरन देह व्यापार है करवाता
  • तार खाकी ओर खादी से जुड़े
  • स्पा सेंटर पर मेहरबान पुलिस !

झाँसी उत्तर प्रदेश

सुल्तान आब्दी,

झांसी। पुलिस की कार्यवाही भले ही एक दो स्पा सेंटर पर हो गई हो। लेकिन गठजोड़ में चलने वाले स्पा सेंटर के मालिकों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा। झांसी का एक नामचीन गुप्ता जो कानपुर की नंबर प्लेट लगाकर चार पहिया गाड़ी से झांसी में घूमता है। यह जनपद झांसी शहर में आधा दर्जन से अधिक स्पा सेंटर में पार्टनर बना हुआ है। सूत्र बताते है कि इसके तार खाकी ओर खादी से जुड़े हुए है। इसलिए यह अपना कारोबार बेखौफ होकर चलाता है।

यह आर्थिक स्थिति ओर परिवार से कमजोर युवतियों को बाहर से रुपयों का लालच देकर झांसी बुलाता है और उनसे जबरन देह व्यापार करवाता है। इसका गठजोड़ काफी मजबूत होने पर हर बार अभियान में इसे क्लीन चिट मिल जाती है। जबकि जनपद में तेज तर्रार निष्पक्ष छवि के पुलिस कप्तान की तैनाती है इतने बड़े पैमाने पर स्पा सेंटर संचालित कर रहा है सूत्रों का कहना है कि।
स्पा सेंटरो में देह व्यापार भी होता है मगर उसके बावजूद पुलिस की खामोशी कहीं ना कहीं।
सवालिया निशान छोड़ती है

See also  फिरोजाबाद में सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या
See also  ब्लॉक प्रमुख ने गौशाला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा, मॉडल गौशाला बनाने का लिया संकल्प 
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement