झाँसी उत्तर प्रदेश
सुल्तान आब्दी,
झांसी। पुलिस की कार्यवाही भले ही एक दो स्पा सेंटर पर हो गई हो। लेकिन गठजोड़ में चलने वाले स्पा सेंटर के मालिकों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा। झांसी का एक नामचीन गुप्ता जो कानपुर की नंबर प्लेट लगाकर चार पहिया गाड़ी से झांसी में घूमता है। यह जनपद झांसी शहर में आधा दर्जन से अधिक स्पा सेंटर में पार्टनर बना हुआ है। सूत्र बताते है कि इसके तार खाकी ओर खादी से जुड़े हुए है। इसलिए यह अपना कारोबार बेखौफ होकर चलाता है।
यह आर्थिक स्थिति ओर परिवार से कमजोर युवतियों को बाहर से रुपयों का लालच देकर झांसी बुलाता है और उनसे जबरन देह व्यापार करवाता है। इसका गठजोड़ काफी मजबूत होने पर हर बार अभियान में इसे क्लीन चिट मिल जाती है। जबकि जनपद में तेज तर्रार निष्पक्ष छवि के पुलिस कप्तान की तैनाती है इतने बड़े पैमाने पर स्पा सेंटर संचालित कर रहा है सूत्रों का कहना है कि।
स्पा सेंटरो में देह व्यापार भी होता है मगर उसके बावजूद पुलिस की खामोशी कहीं ना कहीं।
सवालिया निशान छोड़ती है