वायरल वीडियो से उजागर हुई सच्चाई, दिखावे के लिए कुछ दिनों के लिए सुधरे हालात; क्या आगे भी रहेंगे ठीक?
आगरा। जनपद की किरावली तहसील अंतर्गत अछनेरा स्थित रायभा रोड पर कान्हा गौशाला में हालात बद से बदतर बने हुए थे। बीते सोमवार को एक गाय की मौत हुई,स्थानीय सभासद ने दावा किया है कि अगले ही दिन एक और गौवंश ने दम तोड़ दिया। मृत गायों के दफनाने की प्रक्रिया भी अव्यवस्थित रही जो वीडियो से सामने आई। इससे पहले भी कई गायें कमजोर होकर बीमार पड़ीं और मर चुकी हैं। यह स्थिति तब उजागर हुई जब गौशाला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सच्चाई सबके सामने आ गई।
वायरल वीडियो में गौशाला का दयनीय हाल साफ दिखा—गौ शाला में चारों ओर गायें सूखकर कंकाल जैसी हुई दिखाई दे रही थी ,एक गया कमजोर होकर गिरी पड़ी थी,खड़ी भी नहीं हो पा रही थी,और चारे की गुणवत्ता पर स्थानीय निवासियों ने गायों आगे पड़े हुए चारे को हाथों में उठा कर सवाल उठा रहे थे। स्पष्ट है कि गायों को पौष्टिक व पर्याप्त चारा नहीं मिल रहा। भूख और कमजोरी के चलते वे बीमार होकर मर रही हैं। वीडियो सामने आने के बाद आनन-फानन में चारे-पानी की व्यवस्था कुछ सुधरी, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि यह केवल दिखावा है और जल्द ही लापरवाही लौट आएगी।अब देखना होगा क्या यह व्यवस्था कब तक दुरस्त रहती हैं,और कमजोर हुई गायों की हालत में कब तक सुधार होगा।
वायरल वीडियो के बाद हिंदूवादी संगठनों ने भी निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं में बदलाव की पुष्टि की। सवाल यही है कि क्या यह सुधार स्थायी होगा या कुछ दिन बाद हालात फिर वैसे ही हो जाएंगे।
इन्होंने कहा ,
,बीते वर्ष अप्रैल 2024 से अब तक जनपद की गौ शालाओं में मृत गौवंश का रिकॉर्ड मांगा गया है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अब तक उपलब्ध नहीं करा सके। पुनः केवल 15 दिन का और समय लेने का आश्वासन दिया गया है।जनपद आगरा की गौशालाओं में मौतों के आंकड़े दबाए जा रहे हैं। जबकि प्रदेश सरकार हर माह करीब 2.5 करोड़ रुपए इन पर खर्च कर रही है, लेकिन भ्रष्टाचार के चलते सारी व्यवस्था ध्वस्त हो गई है।”
किसान नेता श्याम सिंह चाहर
“चारे के अभाव से ही अधिकांश गायें कमजोर होकर बीमार हुई हैं। इसका कारण है कि उन्हें पर्याप्त चारा नहीं मिलता। भूखी और कमजोर होने पर वे बीमार पड़ती हैं और मर जाती हैं।सोमवार को वीडियो सामने आने के बाद बीते मंगलवार को भी एक गौ वंश ने दम तोड़ दिया है।
सुनील सिंह सोगरवाल, वार्ड नं. 11 सभासद, अछनेरा नगर पालिका
गौशाला में गायें बेहद कमजोर हो गई हैं। अधिकारियों से मांग की है ,कि वे सप्ताह में कम से कम तीन से चार बार निरीक्षण करें, गयो को पौष्टिक चारा पर्याप्त रूप से नहीं मिल रहा है,तभी स्थिति सुधर सकती है।
पवन चौंकर, चंदा पार्टी पश्चिमी सभासद का आरोप