आगरा: अछनेरा की कान्हा गौशाला में कमजोर गायों की कब सुधरेगी हालत ?

Jagannath Prasad
4 Min Read
गौ शाला का वीडियो सामने आने के बाद प्रतिष्ठित समाचार पत्र में प्रकाशित खबर

वायरल वीडियो से उजागर हुई सच्चाई, दिखावे के लिए कुछ दिनों के लिए सुधरे हालात; क्या आगे भी रहेंगे ठीक?

आगरा। जनपद की किरावली तहसील अंतर्गत अछनेरा स्थित रायभा रोड पर कान्हा गौशाला में हालात बद से बदतर बने हुए थे। बीते सोमवार को एक गाय की मौत हुई,स्थानीय सभासद ने दावा किया है कि अगले ही दिन एक और गौवंश ने दम तोड़ दिया। मृत गायों के दफनाने की प्रक्रिया भी अव्यवस्थित रही जो वीडियो से सामने आई। इससे पहले भी कई गायें कमजोर होकर बीमार पड़ीं और मर चुकी हैं। यह स्थिति तब उजागर हुई जब गौशाला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सच्चाई सबके सामने आ गई।

वायरल वीडियो में गौशाला का दयनीय हाल साफ दिखा—गौ शाला में चारों ओर गायें सूखकर कंकाल जैसी हुई दिखाई दे रही थी ,एक गया कमजोर होकर गिरी पड़ी थी,खड़ी भी नहीं हो पा रही थी,और चारे की गुणवत्ता पर स्थानीय निवासियों ने गायों आगे पड़े हुए चारे को हाथों में उठा कर सवाल उठा रहे थे। स्पष्ट है कि गायों को पौष्टिक व पर्याप्त चारा नहीं मिल रहा। भूख और कमजोरी के चलते वे बीमार होकर मर रही हैं। वीडियो सामने आने के बाद आनन-फानन में चारे-पानी की व्यवस्था कुछ सुधरी, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि यह केवल दिखावा है और जल्द ही लापरवाही लौट आएगी।अब देखना होगा क्या यह व्यवस्था कब तक दुरस्त रहती हैं,और कमजोर हुई गायों की हालत में कब तक सुधार होगा।

See also  उपभोक्ता आयोग प्रथम ने चिकित्सीय लापरवाही पर 15 लाख 33 हजार दिलाने के दिये आदेश

वायरल वीडियो के बाद हिंदूवादी संगठनों ने भी निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं में बदलाव की पुष्टि की। सवाल यही है कि क्या यह सुधार स्थायी होगा या कुछ दिन बाद हालात फिर वैसे ही हो जाएंगे।

इन्होंने कहा ,

,बीते वर्ष अप्रैल 2024 से अब तक जनपद की गौ शालाओं में मृत गौवंश का रिकॉर्ड मांगा गया है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अब तक उपलब्ध नहीं करा सके। पुनः केवल 15 दिन का और समय लेने का आश्वासन दिया गया है।जनपद आगरा की गौशालाओं में मौतों के आंकड़े दबाए जा रहे हैं। जबकि प्रदेश सरकार हर माह करीब 2.5 करोड़ रुपए  इन पर खर्च कर रही है, लेकिन भ्रष्टाचार के चलते सारी व्यवस्था ध्वस्त हो गई है।”

See also  अब मैं भू समाधि ले लूंगा, भारतीय जनता पार्टी के कथित पदाधिकारी ने चेतावनी की जारी, प्राचीन शिव मंदिर का मार्ग पक्का न होने से नाराज

किसान नेता श्याम सिंह चाहर

“चारे के अभाव से ही अधिकांश गायें कमजोर होकर बीमार हुई हैं। इसका कारण है कि उन्हें पर्याप्त चारा नहीं मिलता। भूखी और कमजोर होने पर वे बीमार पड़ती हैं और मर जाती हैं।सोमवार को वीडियो सामने आने के बाद बीते मंगलवार को भी एक गौ वंश ने दम तोड़ दिया है।

सुनील सिंह सोगरवाल, वार्ड नं. 11 सभासद, अछनेरा नगर पालिका

 

गौशाला में गायें बेहद कमजोर हो गई हैं। अधिकारियों से मांग की है ,कि वे सप्ताह में कम से कम तीन से चार बार निरीक्षण करें, गयो को पौष्टिक चारा पर्याप्त रूप से नहीं मिल रहा है,तभी स्थिति सुधर सकती है।

See also  विनोद अग्रवाल बने मेयर, मथुरा-वृन्दावन मेयर पद की मतगणना के फाइनल राउंड का परिणाम

पवन चौंकर, चंदा पार्टी पश्चिमी सभासद का आरोप

See also  धूप खिली तो पौष मेले मे उमडी भीड-कोरोना काल के कारण दो बर्ष बाद लगा है मेला
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement