ग्राम पंचायत श्यौराई में कहां गया अमृतसरोवर ?

admin
1 Min Read

एटा । भले ही उत्तर प्रदेश सरकार तालाबों के सौंदर्यीकरण पर कितना भी रुपया खर्च कर दे , लेकिन जब तक ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार नहीं रुकेगा तब तक शायद कोई भी योजना पूरी तरह क्रियान्वित नहीं हो पाएगी ।

ताजा मामला जनपद एटा के विकासखंड मारहरा की ग्राम पंचायत श्यौराई का है , जहां अमृत सरोवर योजना का कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है।

कई ग्राम वासियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार अमृत सरोवर योजना का पैसा आने के बाद भी सारा पैसा ग्राम प्रधान एवं उसके गुरु द्वारा डकार लिया गया है। ग्रामवासियों ने जानकारी देते हुए बताया कि
ग्राम प्रधान ने अपना एक गुरु पंचायत में नियुक्त कर रखा है जो उसके सारे काम देखता है और प्रधान तो मात्र हस्ताक्षर करता ।

See also  श्रीराम संग तीनों भाइयों के हाथों में रची मेहंदी: कल दूल्हा बनेंगे श्रीराम

कारण चाहे जो भी रहे हो लेकिन ग्राम पंचायत श्यौराई का यह तालाब अपने जीर्णोद्धार की बाट जोह रहा है कि कब उसका उद्धार होगा ।

See also  मोहिनी गोस्वामी का साहस: बेटी ने बचाया चार जानें, मिला सम्मान और सहयोग #AgraNews
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.