खेरागढ़, आगरा: विश्व प्रसिद्ध मां वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहे आगरा और धौलपुर के पांच युवकों के साथ जम्मू में एक दर्दनाक हादसा हो गया। मंगलवार को कटरा से जम्मू आते समय किशनपुर-डोमेल रोड पर अचानक हुए लैंडस्लाइड की चपेट में आने से तीन युवक लापता हो गए, जबकि दो युवकों ने किसी तरह एक पेड़ को पकड़कर अपनी जान बचाई। घटना के बाद से पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है।
क्या हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, खेरागढ़ (आगरा) निवासी शिव बंसल और धौलपुर (राजस्थान) के यश गर्ग, प्रांशु मित्तल, आदित्य परमार और दीपक मित्तल, ये पाँचों दोस्त 23 अगस्त को वैष्णो देवी दर्शन के लिए गए थे। उन्हें मंगलवार को घर वापस लौटना था। ट्रेन में देरी होने के कारण वे कटरा से जम्मू की तरफ लौट रहे थे, ताकि दूसरी ट्रेन पकड़ सकें।
इसी दौरान, गरनई लोटा के पास पहाड़ी से भारी पत्थर और मलबा गिरने लगा। युवकों ने खुद को बचाने के लिए सड़क से नीचे उतरने की कोशिश की, लेकिन पीछे से लैंडस्लाइड के साथ आए तेज पानी के बहाव में सभी बह गए।
पेड़ से लटककर बचे 2 युवक
इस भयानक हादसे में आदित्य और दीपक किसी तरह पानी में तैरकर एक पेड़ को पकड़ने में कामयाब रहे और उनकी जान बच गई। वहीं, यश गर्ग, प्रांशु मित्तल और शिव बंसल पानी के तेज बहाव में बह गए और लापता हो गए।
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और एनडीआरएफ (NDRF) की टीमें मौके पर पहुंचीं। बचाए गए दोनों युवकों से मिली जानकारी के आधार पर, एसडीआरएफ (SDRF) और एनडीआरएफ की टीमें लापता युवकों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। हालांकि, तेज बारिश और पानी का बहाव बचाव कार्य में एक बड़ी चुनौती बन रहा है।
परिजनों का बुरा हाल, प्रशासन से लगाई गुहार
जैसे ही इस घटना की खबर आगरा और धौलपुर में परिजनों तक पहुंची, उनके घरों में कोहराम मच गया। परिजन तुरंत गाड़ी से जम्मू के लिए रवाना हो गए हैं।
खेरागढ़ प्रशासन भी इस घटना के बाद सक्रिय हो गया है। एसीपी इमरान अहमद और थाना प्रभारी मदन सिंह लगातार परिजनों के संपर्क में हैं। सांसद राजकुमार चाहर, क्षेत्रीय विधायक भगवान सिंह कुशवाह, पूर्व विधायक महेश गोयल और अन्य नेताओं ने भी परिजनों से बात कर जम्मू प्रशासन से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है। पूरा खेरागढ़ और धौलपुर, युवकों के सुरक्षित लौटने की दुआ कर रहा है।