‘वो’ कौन? पत्नी के चक्कर में पति बोला – ‘मैं कराऊंगा दूसरी शादी!’

BRAJESH KUMAR GAUTAM
2 Min Read

गोरखपुर: गोरखपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पति-पत्नी के बीच तीसरे व्यक्ति से बातचीत और संदेह को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि पति थाने पहुंच गया और पुलिस से कहा कि अगर उसकी पत्नी किसी और से शादी करना चाहती है तो वह उसकी दूसरी शादी कराने के लिए तैयार है।

मिली जानकारी के अनुसार, खजनी थाना क्षेत्र के उनवल चौकी इलाके के एक गांव में रहने वाले युवक का विवाह चार साल पहले हुआ था और उनकी ढाई साल की एक बेटी भी है। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी का शादी से पहले से ही किसी और के साथ संबंध है। उसे उम्मीद थी कि शादी के बाद सब ठीक हो जाएगा, लेकिन जब वह विदेश चला गया तो उसकी पत्नी दूसरों से वीडियो कॉल और चैटिंग करने लगी।

See also  स्वतंत्रता दिवस पर जिला सूचना कार्यालय में ध्वजारोहण

इस पर संदेह होने के बाद पति अचानक घर लौटा और जब उसने पत्नी के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल और मैसेज चेक किए तो उसमें कथित तौर पर अश्लील चैटिंग मिली। इसी बात को लेकर पति और पत्नी के बीच तीखा विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक आ गई।

इसके बाद युवक थाने पहुंचा और पुलिस से शिकायत दर्ज कराई। इसी बीच पत्नी भी थाने पहुंच गई। थाने में पत्नी ने पुलिस से कहा कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता है और उस पर बेवजह शक करता है। इस पर पति ने पुलिस से कहा कि अगर उसकी पत्नी किसी और के साथ रहना चाहती है तो वह उसे तलाक दे देगा और उसकी दूसरी शादी भी करवा देगा।

See also  प्योर ईवी ने भरतपुर में लॉन्च किया नया शोरूम, राजस्थान में बढ़ाई पहुँच

See also  मौत की स्केटिंग: आगरा के नाबालिक युवकों की जानलेवा हरकत
Share This Article
Leave a comment